लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित पिपरी गांव में सोमवार को पति अचेत आस्था में मिला था, जिसको पास के ही अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम-112 पर दी गई. मौके पर पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. बुधवार को मामले में बंथरा पुलिस ने पति की गैर इरादतन हत्या के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मृतक सोनू के भाई ने गोकुल पुत्र स्वर्गीय कामता निवासी ग्राम इब्राहिमपुर केसरगंज उन्नाव ने थाने पर गैर इरादतन हत्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने 7 दिसंबर को मृतक की पत्नी सुशीला के खिलाफ दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि उन का छोटा भाई अपनी ससुराल ग्राम पिपरी रहीम नगर पड़ियाना में 10 सालों से रह रहा था. 7 दिसंबर को उनके भाई और पत्नी में शराब अधिक पीने के कारण झगड़ा हुआ. जिसमें सोनू की पत्नी सुशीला ने अपने बचाव में पीछे से उनके भाई के सिर में डंडा मार दिया था। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
प्रभारी निरीक्षक बंथरा रमेश सिंह रावत ने बताया कि इसकी जांच उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा द्वारा की जा रही थी. जांच के दौरान राजेश कुमार ने महिला हेड कांस्टेबल कविता सिंह के साथ मुकदमे की नामजद महिला सुशीला पत्नी सोनू निवासी पिपरी रहीम नगर पटियाला को उसके घर से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.