लखनऊः ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष फिलहाल तय नहीं हो पा रहा है. कोई वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को कांग्रेस पार्टी की कमान सौंपने की बात कर रहा है तो कोई स्वयं के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की पुरजोर सिफारिश करने में जुटा हुआ है. कांग्रेस को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उनके नेताओं को हुआ क्या है?
क्या अय्यूब अली होंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष?
शाहजहांपुर से कांग्रेस नेता अय्यूब अली पिछले काफी सालों से पार्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषणा की है कि 10 अगस्त को होने वाली कांग्रेस की मीटिंग में उनके नाम पर ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुहर लगेगी.
पिछले साल राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था, लेकिन षडयंत्र के तहत नामांकन पत्र गायब कर दिया गया. इसके बाद राहुल गांधी को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया. इसके लिए सोनिया गांधी जी को पत्र भी लिख दिया है. मैं ही पार्टी को आगे बढ़ा सकता हूं.
कांग्रेस में कोई भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, लेकिन इसके लिए एक निश्चित प्रक्रिया होती है. पहले तो उसे एआईसीसी का सदस्य होना चाहिए, उसके बाद ही वह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर सकता है.
-ब्रजेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता