ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री फ्लीट की एएलएस एम्बुलेंस के पहिए खराब, हड़कंप - एएलएस

मुख्यमंत्री फ्लीट में शामिल एम्बुलेंस की भी समय पर मरम्मत नहीं हो रही है. वेंटीलेटर युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (एएलएस) की जांच में पहिए सही नहीं मिले. टायर भी खराब थे. ऐसे में सीएम कार्यालय ने जिम्मेदारों को नोटिस जारी की है.

मुख्यमंत्री फ्लीट की एएलएस एम्बुलेंस के पहिए खराब.
मुख्यमंत्री फ्लीट की एएलएस एम्बुलेंस के पहिए खराब.
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री फ्लीट में शामिल एम्बुलेंस की भी समय पर मरम्मत नहीं हो रही है. वेंटीलेटर युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (एएलएस) की जांच में पहिए सही नहीं मिले. उनके टायर भी खराब थे. ऐसे में सीएम कार्यालय ने जिम्मेदारों को नोटिस जारी की है. फ्लीट की एम्बुलेंस खराब होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.


मुख्यमंत्री के सुरक्षा बेड़े में शामिल एएलएस एंबुलेंस की जांच की गई. परिवहन विभाग की टीम ने जांच के दौरान अपनी रिपोर्ट में एंबुलेंस के पहिए मानक के अनुरूप न होने की बात कही. ऐसे में सीएम की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है. मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी जिम्मेदारों को नोटिस जारी किया गया है. अफसरों का कहना है दोनों एएलएस एंबुलेंस के नए टायर खरीदने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम की सुरक्षा में कुल दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लगी हैं.

सीएम फ्लीट में अस्पतालों व अन्य सेवाओं की एम्बुलेंस तैनात की जाती हैं. इन सभी को एम्बुलेंस दुरुस्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इन एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में वेंटीलेटर समेत अत्याधुनिक उपकरण लगे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वास्थ्य महानिदेशक, अपर निदेशक विद्युत, सीएमओ समेत सभी को पत्र भेजकर तत्काल दोनों एंबुलेंस के सभी टायर बदले जाने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने दोनों गाड़ियों के नए टायर खरीदने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में जीका वायरस के तीन और लखनऊ में भी दो मरीज मिले...



यूपी में 250 एएलएस एम्बुलेंस हैं. इसका संचालन करने वाली कंपनी वाहनों का मेंटिनेंस कराने में हीलाहवाली करती है. ऐसे में इन एम्बुलेंस में कई उपकरण खराब हो जाते हैं. यही नही अति गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल से एएलएस एंबुलेंस नहीं मिल पाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : मुख्यमंत्री फ्लीट में शामिल एम्बुलेंस की भी समय पर मरम्मत नहीं हो रही है. वेंटीलेटर युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (एएलएस) की जांच में पहिए सही नहीं मिले. उनके टायर भी खराब थे. ऐसे में सीएम कार्यालय ने जिम्मेदारों को नोटिस जारी की है. फ्लीट की एम्बुलेंस खराब होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.


मुख्यमंत्री के सुरक्षा बेड़े में शामिल एएलएस एंबुलेंस की जांच की गई. परिवहन विभाग की टीम ने जांच के दौरान अपनी रिपोर्ट में एंबुलेंस के पहिए मानक के अनुरूप न होने की बात कही. ऐसे में सीएम की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है. मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी जिम्मेदारों को नोटिस जारी किया गया है. अफसरों का कहना है दोनों एएलएस एंबुलेंस के नए टायर खरीदने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम की सुरक्षा में कुल दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लगी हैं.

सीएम फ्लीट में अस्पतालों व अन्य सेवाओं की एम्बुलेंस तैनात की जाती हैं. इन सभी को एम्बुलेंस दुरुस्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इन एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस में वेंटीलेटर समेत अत्याधुनिक उपकरण लगे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वास्थ्य महानिदेशक, अपर निदेशक विद्युत, सीएमओ समेत सभी को पत्र भेजकर तत्काल दोनों एंबुलेंस के सभी टायर बदले जाने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने दोनों गाड़ियों के नए टायर खरीदने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में जीका वायरस के तीन और लखनऊ में भी दो मरीज मिले...



यूपी में 250 एएलएस एम्बुलेंस हैं. इसका संचालन करने वाली कंपनी वाहनों का मेंटिनेंस कराने में हीलाहवाली करती है. ऐसे में इन एम्बुलेंस में कई उपकरण खराब हो जाते हैं. यही नही अति गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल से एएलएस एंबुलेंस नहीं मिल पाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 11, 2021, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.