ETV Bharat / state

UP Weather Update : पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई ठंडक, जानिए इन शहरों का तापमान - UP Weather Update

मौसम विज्ञान विभाग (Weather Condition in UP) ने एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार बताए हैं. पश्चिमी हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह व शाम ठंडी हवाएं चलने से ठंडक में इजाफा हुआ है.

etv bharat
मौसम
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 11:07 AM IST

लखनऊः पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही एक बार फिर से पश्चिमी हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह व शाम ठंडी हवाएं चलने से ठंडक में इजाफा हुआ है. पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद दिन और रात की ठंडक काफी कम हो गई थी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली.

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही एक बार फिर से पहाड़ों से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही है, जिससे मैदानी इलाकों में हल्की ठंडक फिर बढ़ गई है. दिन में धूप निकलने से ठंडक से लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है, लेकिन सुबह व शाम के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, बहराइच, बरेली, रायबरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ समेत अन्य जिलों में पश्चिमी उत्तरी हवाएं तेज रफ्तार से चल रही है. इन हवाओं के चलने से ठंडक में वृद्धि हुई है.

प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय हल्का कोहरा रहा. दिन में आसमान साफ रहे, धूप निकली और शाम के समय ठंडी हवाएं चलने से ठंडक में इजाफा हुआ. वहीं, बुधवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. 15 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में ठंडक बरकरार है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिन में आसमान साफ रहेगा, हल्की धूप खिलेगी. मंगलवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. बुधवार को अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान लगभग 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्की ठंड जारी रहेगी. वहीं, मंडल मैच में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन उसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर ज्यादा नहीं पड़ेगा. उत्तराखंड व अन्य राज्यों में बर्फबारी की संभावना है.

लखनऊः पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही एक बार फिर से पश्चिमी हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह व शाम ठंडी हवाएं चलने से ठंडक में इजाफा हुआ है. पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में काफी बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद दिन और रात की ठंडक काफी कम हो गई थी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली.

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही एक बार फिर से पहाड़ों से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही है, जिससे मैदानी इलाकों में हल्की ठंडक फिर बढ़ गई है. दिन में धूप निकलने से ठंडक से लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है, लेकिन सुबह व शाम के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, बहराइच, बरेली, रायबरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ समेत अन्य जिलों में पश्चिमी उत्तरी हवाएं तेज रफ्तार से चल रही है. इन हवाओं के चलने से ठंडक में वृद्धि हुई है.

प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय हल्का कोहरा रहा. दिन में आसमान साफ रहे, धूप निकली और शाम के समय ठंडी हवाएं चलने से ठंडक में इजाफा हुआ. वहीं, बुधवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. 15 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में ठंडक बरकरार है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिन में आसमान साफ रहेगा, हल्की धूप खिलेगी. मंगलवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. बुधवार को अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान लगभग 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्की ठंड जारी रहेगी. वहीं, मंडल मैच में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन उसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर ज्यादा नहीं पड़ेगा. उत्तराखंड व अन्य राज्यों में बर्फबारी की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.