लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार की पहल 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में साइबर सुरक्षा पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस व्याख्यान में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुद्दों और समाधान के बारे में जागरूक किया गया.
कार्यक्रम में साइबर क्राइम के बारे में बताया
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह व्याख्यान व्यापक विषय से संबंधित था. जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं विशेष व्याख्यान के लिए जुड़े थे. डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने महिला सुरक्षा साइबर मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए cybercrime.gov.in के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल गृह मंत्रालय द्वारा संभाला जाता है. जिसमें कोई भी विवरण पा सकता है और साइबर अपराध के प्रकारों के बारे में शिकायत भी दर्ज कर सकता है.
महिलाओं के मुद्दों पर दिया ध्यान
डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने महिलाओं के मुद्दों के बारे में ध्यान रखते हुए विभिन्न अपराधों जैसे कि विशिंग, साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग, एस्पियनज आदि पर जोर दिया. उन्होंने प्रश्नों के उत्तर देते निकट भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर प्रतिभागियों को शिक्षित करने की स्वेच्छा जताई. वेबिनार का संचालन सुरभि यादव, सहायक प्रोफेसर पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने किया.