लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मंगलवार से चल रही दक्षिणी पश्चिमी हवाओं ने ठंडक में इजाफा किया है. दक्षिणी पश्चिमी हवाओं के चलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी दो दिनों तक पश्चिमी हवाएं चलती रहेंगी, जिससे ठंडक बढ़ेगी. इसके बाद मौसम फिर सामान्य होगा. दिसंबर माह शुरू होने के 7 दिन बीत जाने के बावजूद अभी अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जो कि अन्य वर्षो की तुलना में अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस बार नवंबर माह में बारिश न होने और पहाड़ों पर कम बर्फबारी होने की वजह से अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है.
पिछले 24 घंटों में अयोध्या सबसे अधिक ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सबसे अधिकतम तापमान बांदा जिले में रिकॉर्ड किया गया. जहां पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कहीं-कहीं बादल छाए रहे. दिन में पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. सुबह और रात के के समय ठंड में इजाफा हुआ है. अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 2 दिनों तक पश्चिमी हवाओं के चलने से ठंडक में इजाफा होगा. उसके बाद आने वाले दिनों में मौसम फिर से सामान्य रहेगा. सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना हुआ है. बारिश की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें- हरी सब्जियों के बाद आलू भी हुआ महंगा, जानें क्यों आया रेट में उछाल