लखनऊ : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 20 नवंबर के बाद उत्तर प्रदेश के तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. जिससे ठंडक में और वृद्धि होगी. फिलहाल उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में सुबह-शाम के समय गुलाबी ठंड पड़ रही है. सुबह के समय हल्का कोहरा छाने लगा है. दिन में आसमान साफ रहने तथा धूप निकलने के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 19 नवंबर से हिमालय के आसपास के क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हो सकता है.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय हल्की कोहरा मिश्रित धुंध छायी रही, दिन में आसमान साफ रहा, धूप निकली. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी. कुछ स्थानों पर कोहरा भी छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहगा, धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
UP Weather Report : अबकी बार होगी अच्छी बारिश, खेती-किसानी पर नहीं पड़ेगा खास असर