लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट और इलाहाबाद जिलों में हीटवेव कंडीशन जारी रहेगी. वहीं, सिद्धार्थनगर जिला, महाराजगंज, कुशीनगर समेत आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों में एक-दो स्थानों पर भी हल्की बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी से निजात के लिए लोग मानसून का सहारा देख रहे हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मानसून सही समय पर चल रहा है. पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 16 जून से हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश का यह सिलसिला आने वाले 6-7 दिनों तक जारी रह सकता है.
प्रमुख शहरों के तापमान
- राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
- कानपुर नगर मेन्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
- गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
- वाराणसी में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस डिग्री रिकॉर्ड किया है.
- प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. ज्योति गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हो रहा है, जिसके कारण कुछ इलाकों में हीटवेव चलने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. यह सिलसिला6-7 दिनों तक जारी रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप