लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से मौसम परिवर्तन हुआ है. जिससे प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवाएं चल रही हैं. कुछ इलाकों में बिजली गिरने से लोग घायल भी हुए हैं. बेमौसम बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में रविवार को बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चलती रहीं. जिससे दिन का तापमान सामान्य से 14 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. तेज हवा चलने तथा बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, एटा, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच मे ओलावृष्टि होने की संभावना है.
इन जिलों में हुई बारिश : लखनऊ में 3, कानपुर देहात में 2, कानपुर नगर में 13, गोरखपुर 3, बांदा में 1, सुल्तानपुर में 3, फैजाबाद में 13, रायबरेली में 15, उरई में 4, मुरादाबाद में 2, मुजफ्फरनगर में 23 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा आगरा, मेरठ, बस्ती, झांसी, वाराणसी व हरदोई में भी हल्की बारिश हुई.
इन जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम : लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 14 डिग्री, इटावा में 13, लखीमपुर खीरी 10, गोरखपुर 10, बहराइच 11, रायबरेली में 13, उरई में 12, हमीरपुर में 11, मेरठ में 10, आगरा में 11 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट : मौसम विज्ञान विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, गौतमबुध नगर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद बरेली शाहजहांपुर पीलीभीत कन्नौज जालौन झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट फतेहपुर, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, बस्ती तथा इसके आसपास के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे. दोपहर में तेज हवा चलने के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो काफी देर तक चलती रही. हल्की बूंदाबांदी होने से तेज रफ्तार हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया. अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में सोमवार को बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 14 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से लगभग 12 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि वायुमंडल में व्याप्त पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हुआ है. उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से हल्की बारिश के साथ कहीं मध्यम बारिश हो रही है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. सोमवार को कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. अधिकतम तापमान में 3 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में आरोग्य स्वास्थ्य मेला, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दी गयी ये सलाह