लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है. रात के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं दिन में आसमान साफ होने तथा धूप खिलने से हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. सुबह के समय आइसोलेटेड स्थान पर धुंध होने लगी है. शाम के समय ओस गिरने और तापमान में कमी होने से सर्दी का एहसास भी शुरू हो गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 31 अक्टूबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा. नवंबर के प्रथम सप्ताह में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी और नवंबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी बढ़ेगी.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह के समय हल्की धुंध छायी रही. दिन में आसमान साफ रहा और तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह के समय हल्की धुंध छायी रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है.
लखनऊः दो दिन बाद यूपी के उत्तरी इलाकों में गर्मी से मिलेगी राहत