ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार, पड़ सकते हैं ओले - लखनऊ समाचार

साल 2020 के पहले दिन बुधवार का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा. मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि कश्मीर से लेकर उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है. आगे आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.

बारिश के आसार
बारिश के आसार
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 12:22 PM IST

लखनऊः प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेने की तैयारी में है. मध्य पाकिस्तान और आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ और हरियाणा व उत्तर पूर्व राजस्थान पर बने चक्रवातीय दबाव के चलते अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश होने के साथ ओले भी पड़ सकते है.

जानें कैसा रहेगा 1 से 5 जनवरी मौसम का हाल

अधिकतम/न्यूनतम

डिग्री सेल्सियस

1 जनवरी

अधिकतम/ न्यूनतम

डिग्री सेल्सियस

2 जनवरी

अधिकतम/ न्यूनतम

डिग्री सेल्सियस

3 जनवरी

अधिकतम/ न्यूनतम

डिग्री सेल्सियस

4 जनवरी

अधिकतम/ न्यूनतम

डिग्री सेल्सियस

5 जनवरी

लखनऊ 20/5 18/13 16/10 17/8 17/8
वाराणसी 17/8 20/14 18/13 19/11 19/9
कानपुर 20/05 19/13 18/12 19/9 20/8
गोरखपुर 17/8 22/14 18/13 19/10 20/8
बदायूं 20/3 19/12 18/10 19/8 19/8
अलीगढ़ 20/3 19/11 19/9 20/7

20/7


बुधवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में सुबह चटख धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की. दोपहर होते-होते मौसम ने अपना रुख बदल लिया और बादलों का डेरा पड़ गया कहीं कहीं तो बूदां बांदी भी हुई. बुधवार को झांसी में दिन का तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 13 डिग्री कम था.

संगम नगरी प्रयागराज में ठंड अपना कहर बरपा रही है. सोमवार को दिन का तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया. धूप नहीं निकलने और बर्फीली हवा चलने से दिन का अधिकतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया. दिन में कड़ाके की ठंड से पूरा शहर कांप उठा.

ठंड मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि कश्मीर से लेकर उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते अभी ठंड से राहत कम न मिलने की उम्मीद है. वाराणसी में 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सोमवार को यहां का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा. पहाड़ी इलाका सोनभद्र में भी ठंड ने 16 साल का रिकार्ड तोड़ा. सोनभद्र का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कोहरे का असर ट्रेन और विमान सेवा पर भी पड़ा.

लखनऊः प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेने की तैयारी में है. मध्य पाकिस्तान और आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ और हरियाणा व उत्तर पूर्व राजस्थान पर बने चक्रवातीय दबाव के चलते अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश होने के साथ ओले भी पड़ सकते है.

जानें कैसा रहेगा 1 से 5 जनवरी मौसम का हाल

अधिकतम/न्यूनतम

डिग्री सेल्सियस

1 जनवरी

अधिकतम/ न्यूनतम

डिग्री सेल्सियस

2 जनवरी

अधिकतम/ न्यूनतम

डिग्री सेल्सियस

3 जनवरी

अधिकतम/ न्यूनतम

डिग्री सेल्सियस

4 जनवरी

अधिकतम/ न्यूनतम

डिग्री सेल्सियस

5 जनवरी

लखनऊ 20/5 18/13 16/10 17/8 17/8
वाराणसी 17/8 20/14 18/13 19/11 19/9
कानपुर 20/05 19/13 18/12 19/9 20/8
गोरखपुर 17/8 22/14 18/13 19/10 20/8
बदायूं 20/3 19/12 18/10 19/8 19/8
अलीगढ़ 20/3 19/11 19/9 20/7

20/7


बुधवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में सुबह चटख धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की. दोपहर होते-होते मौसम ने अपना रुख बदल लिया और बादलों का डेरा पड़ गया कहीं कहीं तो बूदां बांदी भी हुई. बुधवार को झांसी में दिन का तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 13 डिग्री कम था.

संगम नगरी प्रयागराज में ठंड अपना कहर बरपा रही है. सोमवार को दिन का तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया. धूप नहीं निकलने और बर्फीली हवा चलने से दिन का अधिकतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया. दिन में कड़ाके की ठंड से पूरा शहर कांप उठा.

ठंड मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि कश्मीर से लेकर उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते अभी ठंड से राहत कम न मिलने की उम्मीद है. वाराणसी में 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सोमवार को यहां का न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा. पहाड़ी इलाका सोनभद्र में भी ठंड ने 16 साल का रिकार्ड तोड़ा. सोनभद्र का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कोहरे का असर ट्रेन और विमान सेवा पर भी पड़ा.

Intro:Body:

this week weather in uttar pradesh


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.