लखनऊ: मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक तापमान में गिरावट होगी. 30 जून तक अधिकतम तमापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, 27 जून को तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. आइए जानते है राजधानी शनिवार (25 जून) को कैसा रहेगा मौसम का हाल.
माह भर बाद पड़ी बौछारें
रिमझिम फुहारों के लिए राजधानी लखनऊ को करीब एक महीने का इंतजार करना पड़ा. पिछले महीने में दिन के मौसम ने दो घंटे में ही कई रंग दिखा दिए थे. दिन में बादलों ने इस कदर आसमान को घेर लिया था, कि दिन में रात जैसा नजर आने लगा था. करीब 13 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई थी.