ETV Bharat / state

Weather Condition in UP : 63 जिलों में बारिश तथा कुछ जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी - यूपी में पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग ने यूपी के 63 जिलों में बारिश तथा कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल चार मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने के आसार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 11:38 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार की हवाओं ने मौसम ठंडक बढ़ा दी है. मई में हो रही बारिश किसानों को काफी नुकसान पहुंचाने वाली साबित हो रही है. बारिश के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. इससे आम की फसल सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिली है. बहरहाल मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 63 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा कई जिलों में ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

168 प्रतिशत अधिक हुई बारिश


सोमवार को उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 0.5 के मुकाबले 4.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो सामान्य से 846% अधिक है. वहीं 1 मार्च से लेकर 1 मई तक सामान्य बारिश 15.4 मिली मीटर के मुकाबले 41.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 168% अधिक है.

संभल में हुई सबसे अधिक बारिश


सोमवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई यहां पर 51 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा रामपुर में 16, पीलीभीत में 16, मुरादाबाद में 38, मुजफ्फरनगर में 4, मेरठ में 2, महोबा में 2, ललितपुर में 10, झांसी में 8, जालौन में 3, हाथरस में 11, हापुड़ में 10, हमीरपुर में 2, गाजियाबाद में 3, बुलंदशहर में 10, बिजनौर में 11, बरेली में 26, अमरोहा में 2, अलीगढ़ में 2, उन्नाव में 4, सुल्तानपुर में 4, रायबरेली में 6, लखनऊ में 2, कानपुर देहात 2, जौनपुर में 3, गोरखपुर में 2, चित्रकूट में 27, बांदा में 4, अमेठी में 5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.



प्रमुख शहरों का तापमान

राजधानी लखनऊ में सोमवार दोपहर से ही काले बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हुई जो देर शाम तक जारी रही. मंगलवार सुबह हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके साथ ही तेज रफ्तार हवाओं तथा मौसम में व्याप्त नमी के कारण शाम के समय हल्की ठंडक का एहसास किया गया. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.


मेरठ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 15 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. आगामी 4 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे समाप्त होने पर मौसम सामान्य होगा. तापमान में हल्की वृद्धि शुरू होगी.

यह भी पढ़ें : Pratapgarh News : आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, कुंडा नगर पंचायत सीट पर दिलचस्प मुकाबले के आसार

लखनऊ : राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार की हवाओं ने मौसम ठंडक बढ़ा दी है. मई में हो रही बारिश किसानों को काफी नुकसान पहुंचाने वाली साबित हो रही है. बारिश के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. इससे आम की फसल सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिली है. बहरहाल मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 63 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा कई जिलों में ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

168 प्रतिशत अधिक हुई बारिश


सोमवार को उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश 0.5 के मुकाबले 4.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई जो सामान्य से 846% अधिक है. वहीं 1 मार्च से लेकर 1 मई तक सामान्य बारिश 15.4 मिली मीटर के मुकाबले 41.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 168% अधिक है.

संभल में हुई सबसे अधिक बारिश


सोमवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई यहां पर 51 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा रामपुर में 16, पीलीभीत में 16, मुरादाबाद में 38, मुजफ्फरनगर में 4, मेरठ में 2, महोबा में 2, ललितपुर में 10, झांसी में 8, जालौन में 3, हाथरस में 11, हापुड़ में 10, हमीरपुर में 2, गाजियाबाद में 3, बुलंदशहर में 10, बिजनौर में 11, बरेली में 26, अमरोहा में 2, अलीगढ़ में 2, उन्नाव में 4, सुल्तानपुर में 4, रायबरेली में 6, लखनऊ में 2, कानपुर देहात 2, जौनपुर में 3, गोरखपुर में 2, चित्रकूट में 27, बांदा में 4, अमेठी में 5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.



प्रमुख शहरों का तापमान

राजधानी लखनऊ में सोमवार दोपहर से ही काले बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हुई जो देर शाम तक जारी रही. मंगलवार सुबह हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके साथ ही तेज रफ्तार हवाओं तथा मौसम में व्याप्त नमी के कारण शाम के समय हल्की ठंडक का एहसास किया गया. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.


मेरठ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 15 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. आगामी 4 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे समाप्त होने पर मौसम सामान्य होगा. तापमान में हल्की वृद्धि शुरू होगी.

यह भी पढ़ें : Pratapgarh News : आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, कुंडा नगर पंचायत सीट पर दिलचस्प मुकाबले के आसार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.