लखनऊ : बीते 6 व 7 सितम्बर को मिचोंग तूफान के असर के चलते उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलती रहीं. जिससे प्रदेशवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दिसंबर का मौसम चल रहा है. कब भीषण ठंडक पड़ेगी और कब-कब बारिश होगी तथा आने वाले दिनों के लिए लखनऊ मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा : मिचोंग तूफान का असर आज से समाप्त हो गया है. आज से ही मौसम लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में शुष्क रहेगा. आने वाले 7 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इस समय कोई भी पश्चिम विक्षोभ या चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय नहीं है. जिसकी वजह से मौसम शुष्क बना रहेगा. 11 दिसम्बर को एक नया पश्चिमी विक्षोप सक्रिय हो रहा है, लेकिन उसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ेगा. इस समय रात का तापमान सामान्य से काफी ज्यादा है. रात के तापमान में 3 दिन के अन्दर 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे सर्दी बढ़ेगी.
आने वाले दिनों बारिश के आसार : फिलहाल अभी तो कोई पश्चिमी विक्षोभ या चक्रीय परिसंचरण सक्रिय नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है जिसकी वजह से बारिश हो सकती है. इस बार अन्य वर्षों की तुलना में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अतुल ने बताया कि इस वर्ष अलनीनो के प्रभाव की वजह इस सीजन में सर्दी ज्यादा नहीं रहेगी. अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य के ऊपर रहने की वजह से ठंड का असर कम रहेगा. शीतलहर पिछले वर्षों की तुलना में कम दिन रहेगी. बारिश होने से आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप खिलेगी.
ठंड के कहर की वजह से रेलवे स्टेशनों पर ठिठुर रहे यात्री, वेटिंग हॉल में जगह नहीं