लखनऊः मुख्यमंत्री आरओ पेयजल योजना के तहत लखनऊ के विद्यालयों में जलशोधन संयंत्र लगाये जा रहे हैं. जिसके तहत यूपी के 14 जिलों के 28,041 स्कूलों में जलशोधन संयंत्रों की स्थापना की जा रही है. इन संयंत्रों की क्षमता 25-25 लीटर की होगी.
विद्यालयों में होगी शुद्ध पेयजल आपूर्ति
नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भंडारण क्षमता में अल्ट्राफिल्ट्रेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री आरओ पेयजल योजना के तहत 25 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. यूपी के जेई व एईएस प्रभावित जिले बस्ती, गोरखपुर मंडल और बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा व चित्रकूट मंडल के जिलों में राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अल्ट्राफिल्ट्रेशन तकनीकी पर आधारित जल शोधन संयंत्रों की स्थापना का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है. इसके तहत कुल 14 जिलों को शामिल किया गया है. इस योजना के क्रियान्वयन से लोगों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुविधाजनक तरीके से पहुंच जायेगी.