लखनऊ: प्रदेश के 35 जिलों के 139 विकासखंड क्षेत्रों में भूगर्भ जल के तेजी से गिरते स्तर ने खतरे की घंटी बजा दी है. हालात पर काबू पाने के लिए सरकार अब जलशक्ति अभियान के तहत प्रदेश के 9 सरकारी विभागों को मिलाकर काम करने की तैयारी कर रही है.
तेजी से गिर रहा जलस्तर
- तेजी से हो रहा भूगर्भ जल दोहन.
- आगरा में 11 विकासखंड क्षेत्रों में भूगर्भ जल का स्तर खतरे की श्रेणी में है.
- प्रयागराज, फिरोजाबाद और मेरठ के पांच, बुलंदशहर के नौ, जौनपुर के आठ, प्रतापगढ़, संभल के छह विकासखंड क्षेत्र खतरे की श्रेणी में शामिल हो चुके हैं.
139 विकासखंड क्षेत्र खतरे की श्रेणी में है.
वीके उपाध्याय, निदेशक, भूगर्भ जल विभाग