लखनऊ: अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने फिर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है. वहीं CAA का विरोध कर रही चंद महिलाओं और कुछ कट्टरपंथियों के इशारे पर आज भी भीड़ इकट्ठा होकर कोरोना जैसी महामारी को दावत दे रही है. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक कट्टरवाद है.
सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जहां पूरी दुनिया कोरोना जैसी बीमारी से सहमी हुई है वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी होने के बाद भी हिंदुस्तान में कोरोना के मामले बेहद कम हैं. भारत सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए हैं.