लखनऊ: अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपने ताजा बयान में हिंदुस्तान और देश के मुसलमानों के खिलाफ विदेशी मुल्कों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. रिजवी ने कहा कि आतंकी संगठन चाहते हैं कि हिंदुस्तान के मुसलमान गृह युद्ध के लिए तैयार हो जाएं.
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सोमवार को मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में आतंकी जहनियत रखने वाले मुसलमान और जिहाद के लिए पूरी दुनिया को तैयार करने वाले आतंकी संगठन हिंदुस्तानी मुसलमानों को टारगेट बना रहे हैं. रिजवी ने कहा कि आतंकी संगठन चाहते हैं कि हिंदुस्तान में नफरत का माहौल पैदा हो और हिंदुस्तान का मुसलमान हाथों में असलहा लेकर गृह युद्ध के लिए तैयार हो जाए और पूरा मुल्क कश्मीर जैसा बन जाए. इसी वजह से 15 अगस्त के मौके पर अमरीका से संदेश आ रहे हैं. वसीम रिजवी ने कहा कि यह खतरनाक साजिश है, देश के लिए और देश में रहने वाले मुसलमानों के लिए घातक है.