लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने नेपाल के पीएम केपी ओली शर्मा पर जमकर हमाल बोला है. उन्होंने कहा कि नेपाल पाकिस्तान की कठपुतली है, जो भगवान राम के जन्मभूमि पर विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रही है.
रिजवी ने मीडिया में बयान देते हुए समोवार को कहा कि नेपाल पाकिस्तान के हाथों में खेलने वाली वह कठपुतली है, जो पाकिस्तान के इशारे पर भगवान राम के जन्मस्थान को विवादित बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि नेपाल बाबरी मस्जिद के पैरोकारों के दावे को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. वसीम ने कहा कि जन्मस्थान सिर्फ एक हो सकता है और पूरी दुनिया जानती है कि भगवान राम का जन्म स्थान भारत देश के अयोध्या जिले में है.
उन्होंने कहा कि नेपाल अपना ईमान और धर्म बेच चुका है. अगर मंदिर बनवाना है, तो नेपाल के साथ पाकिस्तान और सऊदी अरब में भी बनवाएं, लेकिन अपना ईमान और धर्म बेचकर धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए. अभी हाल ही में नेपाल के पीएम केपी ओली शर्मा द्वारा भगवान राम की नेपाल स्थित अयोध्यापुरी में मूर्ति स्थापित करने और अयोध्यापुरी को असली राम जन्मभूमि बताया था. इससे पहले भी वह बयान जारी कर नेपाल के पीएम पर हमला बोला था.