लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी लगातार अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. वसीम रिजवी ने मुस्लिम समुदाय की पाक किताब कुरान से 26 आयते हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिसके बाद से मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पूरा मुस्लिम समुदाय वसीम रिजवी के खिलाफ आक्रोशित दिखाई दे रहा है.
उन्होंने कहा कि उनको बेवजह और बेमतलब के बयान देने की आदत है. लेकिन हमारा ये कहना है कि इससे पहले भी बड़े-बड़े बादशाह आए जिन्होंने कुरान में बदलाव की कोशिश की. यजीद और वसीम रिजवी जैसे फसादी लोग इस दुनिया में आए हैं और खत्म हो गए है. कुरान जैसा था वैसा ही है और आगे भी वैसा ही रहेगा. निजामी ने कहा कि जनता को बेकार की बातों में पड़ने की जरूरत नहीं है.