लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए लाल किले से दिए गए जनसंख्या नियंत्रण पर बयान के बाद से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलने लगी हैं. जहां एक ओर उलेमा पीएम मोदी के बयान का स्वागत कर इस ओर सबको ध्यान देने की बात कह रहे हैं. वहीं वसीम रिजवी ने देश की बढ़ती जनसंख्या पर बड़ा बयान दिया है.
विवादित बयानों से अक्सर चर्चा में बने रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने देश की बढ़ती जनसंख्या पर एक विशेष समुदाय और मदरसों को कसूरवार ठहराया है. रिजवी ने अपने बयान में कहा कि कम पढ़े-लिखे मुसलमानों को मदरसों में यह समझाया जाता है कि बच्चे पैदा करना अल्लाह की रहमत है और इससे इनकार नहीं करना चाहिए.
हम मुसलमानों के पास सिर्फ खाना और बच्चे पैदा करने का काम है. लोग यह नहीं समझ रहे कि इससे देश पर कितना बुरा असर पड़ रहा है और हिंदुस्तान की आर्थिक स्थिति पर आज बढ़ती हुई आबादी की वजह से ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है.
वसीम रिजवी, चेयरमैन, शिया वक्फ बोर्ड