ETV Bharat / state

तेलंगाना और हैदराबाद में कश्मीर जैसे हालात : वसीम रिजवी

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने तेलंगाना और हैदराबाद की तुलना कश्मीर से की है. वसीम रिजवी ने कहा कि उनके द्वारा लिखी गई किताब 'मोहम्मद' को लेकर पूरी दुनिया में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन तेलंगाना में रोजाना विरोध हो रहा है.

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी.
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी.
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 7:15 PM IST

लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ विवादित किताब को लेकर देशभर में प्रदर्शन और मुसलमानों के बीच नाराजगी देखी जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को तेलंगाना राज्य में वसीम रिजवी की किताब को लेकर मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से नाराज रिजवी ने वीडियो संदेश जारी कर हैदराबाद शहर और तेलंगाना की तुलना कश्मीर से की है.

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी.

वसीम रिज़वी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि तेलंगाना और हैदराबाद का माहौल कश्मीर जैसा होता जा रहा है. वसीम रिजवी ने कहा कि उनके द्वारा लिखी गई किताब 'मोहम्मद' को लेकर पूरी दुनिया में कोई आपत्ति नहीं है. हिंदुस्तान के दूसरे राज्यों में भी किसी को कोई आपत्ति नहीं है. वसीम रिज़वी ने कहा कि मुसलमान और दूसरे धर्म के लोग इस किताब को पढ़ रहे हैं और ठीक से समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी किताब तथ्यों पर आधारित है. लेकिन, फिर भी उनके बोलने की आजादी छीनने के लिए उनके ऊपर फर्जी मुकदमे रोजाना दर्ज हो रहे हैं. रिज़वी ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए, इसलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए हैदराबाद और तेलंगाना में हर रोज धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-बगदादी और दाऊद इब्राहिम को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लें असदुद्दीन ओवैसी: वसीम रिजवी


गौरतलब है कि बसपा और सपा सरकार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिज़वी पर कई गम्भीर आरोप हैं. वसीम रिजवी पर बलात्कार व हत्या के भी संगीन आरोप दर्ज हैं. इसके साथ ही चेयरमैन के पद पर रहते हुए वक्फ संपत्तियों को बेचने और कब्जा कराने जैसे मामले में रिज़वी पर CBI जांच तक चल रही है. वहीं, हाल ही में शिया वक्फ बोर्ड चुनाव में वसीम रिजवी की अध्यक्ष की कुर्सी छीनने के बाद वह लेखक बन गए हैं. वसीम रिजवी ने पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब पर किताब लिखकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. विवादित किताब से आक्रोशित लोग देशभर में FIR दर्ज कराकर रिजवी की गिरफ्तारी की मांग कर रहें है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ विवादित किताब को लेकर देशभर में प्रदर्शन और मुसलमानों के बीच नाराजगी देखी जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को तेलंगाना राज्य में वसीम रिजवी की किताब को लेकर मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से नाराज रिजवी ने वीडियो संदेश जारी कर हैदराबाद शहर और तेलंगाना की तुलना कश्मीर से की है.

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी.

वसीम रिज़वी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि तेलंगाना और हैदराबाद का माहौल कश्मीर जैसा होता जा रहा है. वसीम रिजवी ने कहा कि उनके द्वारा लिखी गई किताब 'मोहम्मद' को लेकर पूरी दुनिया में कोई आपत्ति नहीं है. हिंदुस्तान के दूसरे राज्यों में भी किसी को कोई आपत्ति नहीं है. वसीम रिज़वी ने कहा कि मुसलमान और दूसरे धर्म के लोग इस किताब को पढ़ रहे हैं और ठीक से समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी किताब तथ्यों पर आधारित है. लेकिन, फिर भी उनके बोलने की आजादी छीनने के लिए उनके ऊपर फर्जी मुकदमे रोजाना दर्ज हो रहे हैं. रिज़वी ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए, इसलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए हैदराबाद और तेलंगाना में हर रोज धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-बगदादी और दाऊद इब्राहिम को भी अपनी पार्टी में शामिल कर लें असदुद्दीन ओवैसी: वसीम रिजवी


गौरतलब है कि बसपा और सपा सरकार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे वसीम रिज़वी पर कई गम्भीर आरोप हैं. वसीम रिजवी पर बलात्कार व हत्या के भी संगीन आरोप दर्ज हैं. इसके साथ ही चेयरमैन के पद पर रहते हुए वक्फ संपत्तियों को बेचने और कब्जा कराने जैसे मामले में रिज़वी पर CBI जांच तक चल रही है. वहीं, हाल ही में शिया वक्फ बोर्ड चुनाव में वसीम रिजवी की अध्यक्ष की कुर्सी छीनने के बाद वह लेखक बन गए हैं. वसीम रिजवी ने पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब पर किताब लिखकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. विवादित किताब से आक्रोशित लोग देशभर में FIR दर्ज कराकर रिजवी की गिरफ्तारी की मांग कर रहें है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 3, 2021, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.