ETV Bharat / state

वसीम रिजवी की नई कुरान पर मचा बवाल, गिरफ्तारी की मांग

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:08 PM IST

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. वसीम ने खुद की नई कुरान प्रकाशित कराई है. उन्होंने कुरान में दर्ज 26 आयतों को हटवा दिया है. ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने वसीम रिज़वी के इस कदम की सख्त निंदा की है और उनके गिरफ्तारी की मांग की है.

Quran
मौलाना यासूब अब्बास ने वसीम रिजवी पर साधा निशाना

लखनऊ : अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. वसीम रिज़वी ने सोमवार को अपने द्वारा बनाए गए नई कुरान कि पहली कॉपी छापकर उसको असल कुरान बताया है. इस मामले पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने वसीम रिज़वी के इस कदम की सख्त निंदा की है. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशभर के अपने सदस्यों के साथ जल्द मीटिंग कर वसीम रिज़वी के खिलाफ प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार से गिरफ्तारी कि मांग उठाने की बात कही है.

मौलाना यासूब अब्बास ने वसीम रिजवी पर साधा निशाना

वसीम रिज़वी के खिलाफ बुलाई बैठक

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कुरान से 26 आयतें हटाने की मांग की थी जिसके बाद सर्वोच्च अदालत ने उन पर जुर्माना ठोकतें हुए याचिका को खारिज के दिया था उसके बाद रिजजवी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मदरसों में कुरान नहीं पढ़ाने कि भी मांग उठाई थी. इसके बाद वसीम रिजवी ने अब अपना नया कुरान बना दिया है, जिसपर शिया समाज उनके खिलाफ खड़ा हो गया. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने वसीम रिजवी के इस कदम की सख्त निंदा करते हुए बोर्ड कि मीटिंग बुलाई है.

वसीम रिजवी के खिलाफ बोर्ड तैयार करेगा प्रस्ताव

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि इससे पहले भी कुरान पर लोगों ने उंगलियां उठाई, लेकिन आजतक इस दुनिया में कुरान के खिलाफ खड़ा हुआ हर शख्स नाकामयाब हुआ है. उन्होंने कहा कि बोर्ड कि मीटिंग में वसीम रिजवी के खिलाफ प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देखना चाहिए कि किस तरह वसीम रिजवी एक के बाद एक मुसलमानों के जज्बातों को ठेस पहुंचा रहा है. यासूब अब्बास ने कहा कि अगर जल्द वसीम रिजवी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो हालात बिगड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- मुसलमान कुरान पढ़कर हो रहा है आतंकवादी- वसीम रिजवी

SC ने लगाया था जुर्माना

वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए एक याचिका दाखिल की थी. इस याजिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने 12 अप्रैल को रिजवी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था.

वसीम रिजवी ने दी थी ये दलीलें

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में वसीम रिजवी का कहना था कि मदरसों में बच्चों को कुरान की इन आयतों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनके जहन में कट्टरपंथ की भावना आ रही है. कुरान की इन 26 आयतों में हिंसा की शिक्षा दी गई है. कोई भी ऐसी तालीम जो आतंकवाद को बढ़ावा देती है, उसे रोका जाना चाहिए. वसीम रिजवी का ये भी कहना है कि इन आयतों को कुरान में बाद में शामिल किया गया है.

लखनऊ : अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. वसीम रिज़वी ने सोमवार को अपने द्वारा बनाए गए नई कुरान कि पहली कॉपी छापकर उसको असल कुरान बताया है. इस मामले पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने वसीम रिज़वी के इस कदम की सख्त निंदा की है. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशभर के अपने सदस्यों के साथ जल्द मीटिंग कर वसीम रिज़वी के खिलाफ प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार से गिरफ्तारी कि मांग उठाने की बात कही है.

मौलाना यासूब अब्बास ने वसीम रिजवी पर साधा निशाना

वसीम रिज़वी के खिलाफ बुलाई बैठक

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कुरान से 26 आयतें हटाने की मांग की थी जिसके बाद सर्वोच्च अदालत ने उन पर जुर्माना ठोकतें हुए याचिका को खारिज के दिया था उसके बाद रिजजवी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मदरसों में कुरान नहीं पढ़ाने कि भी मांग उठाई थी. इसके बाद वसीम रिजवी ने अब अपना नया कुरान बना दिया है, जिसपर शिया समाज उनके खिलाफ खड़ा हो गया. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने वसीम रिजवी के इस कदम की सख्त निंदा करते हुए बोर्ड कि मीटिंग बुलाई है.

वसीम रिजवी के खिलाफ बोर्ड तैयार करेगा प्रस्ताव

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि इससे पहले भी कुरान पर लोगों ने उंगलियां उठाई, लेकिन आजतक इस दुनिया में कुरान के खिलाफ खड़ा हुआ हर शख्स नाकामयाब हुआ है. उन्होंने कहा कि बोर्ड कि मीटिंग में वसीम रिजवी के खिलाफ प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को देखना चाहिए कि किस तरह वसीम रिजवी एक के बाद एक मुसलमानों के जज्बातों को ठेस पहुंचा रहा है. यासूब अब्बास ने कहा कि अगर जल्द वसीम रिजवी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया तो हालात बिगड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- मुसलमान कुरान पढ़कर हो रहा है आतंकवादी- वसीम रिजवी

SC ने लगाया था जुर्माना

वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए एक याचिका दाखिल की थी. इस याजिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने 12 अप्रैल को रिजवी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था.

वसीम रिजवी ने दी थी ये दलीलें

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में वसीम रिजवी का कहना था कि मदरसों में बच्चों को कुरान की इन आयतों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनके जहन में कट्टरपंथ की भावना आ रही है. कुरान की इन 26 आयतों में हिंसा की शिक्षा दी गई है. कोई भी ऐसी तालीम जो आतंकवाद को बढ़ावा देती है, उसे रोका जाना चाहिए. वसीम रिजवी का ये भी कहना है कि इन आयतों को कुरान में बाद में शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.