लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन का एलान होते ही देश भर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली चुनाव से पहले ट्रस्ट के गठन पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने ट्रस्ट के गठन पर बयान देते हुए कहा है कि सरकार ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाई है, जिसके चलते हिंदुओं को अपना हक मिला है.
वसीम रिज़वी ने ट्रस्ट के गठन पर दिया बयान
- उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने राम मंदिर ट्रस्ट के गठन पर बयान दिया.
- उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और हिंदू समाज को उनका हक राम मंदिर अयोध्या में मिल गया.
- रिज़वी ने कहा कि जो शिया मीर बाकी ने स्ट्रक्चर का निर्माण किया था, उसके बदले में जो सुन्नियों को जमीन मिली वो शियों की गलती है.
- शियों ने हमेशा सुन्नी समुदाय से दबकर कभी अपनी आवाज नहीं उठाई.
- वसीम रिजवी ने कहा कि जब हमने अपनी बात सुप्रीम कोर्ट में रखी तब 71 साल की देरी हो चुकी थी.
- इस वजह से जो आज 5 एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी गई वह शिया समुदाय की होनी चाहिए थी.
- वसीम रिजवी ने कहा कि अगर यह जमीन शिया वक्फ बोर्ड को मिली होती, तो वो वहां पर दूसरा राम मंदिर का निर्माण कराता.