लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में परिवर्तन हुआ है. पिछली 22 व 23 तारीख को एक बार फिर पारे में वृद्धि दर्ज की गई थी. 24 मार्च को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है. राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद मौसम एक बार फिर से सूखा हो जाएगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. पिछले 16 मार्च से उत्तर प्रदेश में हुए मौसम परिवर्तन के कारण बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. यह बारिश शनिवार को जारी है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को लखनऊ में हल्की बारिश होने के साथ ही बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में परिवर्तन हुआ है. रविवार तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद मौसम में फिर से परिवर्तन होगा. मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी.'