लखनऊ : मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है, वहीं लगभग 30 जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने व छह जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तीन-तीन जिलों में भारी बारिश होने के साथ ही कुछ जिलों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई. पिछले चौबीस घंटों में उप्र में अनुमान बारिश 4.1 के सापेक्ष 1.4 मिली रिकार्ड की गई जोकि सामान्य से 67 प्रतिशत कम है, वहीं 1 जून से लेकर 21 सितम्बर तक अनुमान बारिश 719 के सापेक्ष 611 मिमी रिकार्ड की गई जोकि सामान्य से 15 प्रतिशत कम है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है, वहीं बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
लखनऊ : राजधानी में गुरुवार को दिन भर धूप खिली रही. दोपहर में कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने के साथ ही बूंदाबादी हुई, लेकिन यह बारिश भी उमस भरी गर्मी से निजात दिलाने में फेल साबित हुई. अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि 'शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. बारिश का यह सिलसिला आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा.'