ETV Bharat / state

RTE: LPS, मिलेनियम समेत 40 स्कूलों को चेतावनी, जानिए क्यों की गई है कार्रवाई - seats to children of needy families

लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड-4 गोमती नगर, द मिलेनियम पब्लिक स्कूल, जयपुरिया स्कूल, न्यू पब्लिक स्कूल समेत 40 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. इन स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को 25% सीटों पर दाखिला न मिलने समेत अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है.

लखनऊ पब्लिक
लखनऊ पब्लिक
author img

By

Published : May 11, 2022, 8:45 AM IST

लखनऊ: राजधानी के लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड-4 गोमती नगर, द मिलेनियम पब्लिक स्कूल, जयपुरिया स्कूल, न्यू पब्लिक स्कूल समेत 40 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. इन स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को 25% सीटों पर दाखिला न मिलने समेत अन्य मामलों में कार्रवाई की गई. बीएसए ने बताया कि पहला नोटिस सिर्फ चेतावनी है. जल्द से जल्द कार्रवाई न होने की स्थिति में मान्यता समाप्त तक की जा सकती है.

दरअसल, ईटीवी भारत में बीते दिनों लखनऊ और प्रदेश फल के निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार को लेकर बनाए जा रहे मखौल पर खबरें प्रकाशित की थी. इन खबरों में खुलासा किया गया कि लखनऊ शहर में लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड 4 गोमती नगर सरीखे करीब 950 ऐसे स्कूल हैं. जिन्हें आज तक आरटीई के दायरे में ही नहीं लाया गया. वहीं, निजी स्कूलों की 25% फ्री सीट पर दाखिले के लिए पात्र घोषित होने के बावजूद भी कई बड़े स्कूल संचालक बच्चों को दाखिला देने के लिए तैयार नहीं है.

ईटीवी भारत ने 22 April को 'बड़े निजी स्कूलों का खेल, जानिए RTE के दायरे से कैसे बाहर हो गए 950 स्कूल' शीर्षक के साथ प्रकाशित खबर में खुलासा किया था. इस खुलासे पर हरकत में आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया लखनऊ के 40 स्कूलों को नोटिस जारी की गई है. इनमें लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड-4 गोमती नगर, न्यू पब्लिक स्कूल, सिटी मोंटेसरी स्कूल, जयपुरिया स्कूल जैसे कई बड़े नाम शामिल है.

उन्होंने बताया कि लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड 4 गोमती नगर जैसे स्कूलों को जल्द से जल्द आरटीई में दाखिले के लिए होने वाली आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. अन्यथा की स्थिति में स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी. वहीं अन्य स्कूलों को जल्द से जल्द आवंटित बच्चों के दाखिले लेने की हिदायत दी गई है. बीएसए ने बताया कि, इस नोटिस के बाद भी अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इन स्कूलों को एक और हिदायत दी जाएगी. तीसरे नोटिस में इनकी मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं- राजधानी लखनऊ के स्कूलों में धीरे-धीरे बढ़ रही बच्चों की संख्या

लखनऊ: राजधानी के लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड-4 गोमती नगर, द मिलेनियम पब्लिक स्कूल, जयपुरिया स्कूल, न्यू पब्लिक स्कूल समेत 40 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. इन स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को 25% सीटों पर दाखिला न मिलने समेत अन्य मामलों में कार्रवाई की गई. बीएसए ने बताया कि पहला नोटिस सिर्फ चेतावनी है. जल्द से जल्द कार्रवाई न होने की स्थिति में मान्यता समाप्त तक की जा सकती है.

दरअसल, ईटीवी भारत में बीते दिनों लखनऊ और प्रदेश फल के निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार को लेकर बनाए जा रहे मखौल पर खबरें प्रकाशित की थी. इन खबरों में खुलासा किया गया कि लखनऊ शहर में लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड 4 गोमती नगर सरीखे करीब 950 ऐसे स्कूल हैं. जिन्हें आज तक आरटीई के दायरे में ही नहीं लाया गया. वहीं, निजी स्कूलों की 25% फ्री सीट पर दाखिले के लिए पात्र घोषित होने के बावजूद भी कई बड़े स्कूल संचालक बच्चों को दाखिला देने के लिए तैयार नहीं है.

ईटीवी भारत ने 22 April को 'बड़े निजी स्कूलों का खेल, जानिए RTE के दायरे से कैसे बाहर हो गए 950 स्कूल' शीर्षक के साथ प्रकाशित खबर में खुलासा किया था. इस खुलासे पर हरकत में आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया लखनऊ के 40 स्कूलों को नोटिस जारी की गई है. इनमें लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड-4 गोमती नगर, न्यू पब्लिक स्कूल, सिटी मोंटेसरी स्कूल, जयपुरिया स्कूल जैसे कई बड़े नाम शामिल है.

उन्होंने बताया कि लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड 4 गोमती नगर जैसे स्कूलों को जल्द से जल्द आरटीई में दाखिले के लिए होने वाली आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. अन्यथा की स्थिति में स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी. वहीं अन्य स्कूलों को जल्द से जल्द आवंटित बच्चों के दाखिले लेने की हिदायत दी गई है. बीएसए ने बताया कि, इस नोटिस के बाद भी अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इन स्कूलों को एक और हिदायत दी जाएगी. तीसरे नोटिस में इनकी मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं- राजधानी लखनऊ के स्कूलों में धीरे-धीरे बढ़ रही बच्चों की संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.