लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जेलों (up jails) में कर्मियों की कमी दूर करने और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए 3638 जेल वार्डरों (warder deployment) की भर्ती की गई है. अब DG जेल आनंद कुमार ने नए भर्ती जेल वार्डरों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जेल वार्डर पुरुष के 3012 और जेल वार्डर महिला के 626 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करके चयन सूची कारागार मुख्यालय को उपलब्ध करा दी गई है. सूची में अंकित नवचयनित जेल वार्डरों को नियुक्ति पत्र जारी करने और विभिन्न कारागारों पर उनकी तैनाती की प्रक्रिया को समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
6 अगस्त को मुख्यालय स्तर पर गठित समिति चयनित अभ्यर्थियों को जेल आवंटित करने का काम मंडलवार और कारागारवार पूरा कर लेगी. 7 से 14 अगस्त तक चयनित बंदी रक्षक अपनी आवंटित जेल के मंडल कारागारों के वरिष्ठ जेल अधीक्षक के सामने सभी मूल अभिलेखों और प्रमाण पत्रों के साथ रिपोर्ट करेंगे. इसके बाद 16 से 24 अगस्त तक मंडल जेलों के वरिष्ठ जेल अधीक्षक रिपोर्ट कर चुके बंदी रक्षकों का मेडिकल परीक्षण कराकर मेडिकल रिपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र, सेल्फ एफिडेविट सहित अन्य अभिलेखों को चेक करके नियुक्ति पत्र जारी करेंगे. सेल्फ एफिडेविट में अंकित प्रमाण पत्रों में कोई गड़बड़ी होने पर उनका चयन तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी. फिर 3 सितंबर को नियुक्ति पत्र पा चुके जेल वार्डरों का चरणबद्ध ढंग से 45 दिन का फिजिकल ड्रिल एवं प्रशिक्षण प्रारंभ हो जाएगा.
पढ़ें: 69,000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र
किस अभ्यर्थी का प्रशिक्षण किस संस्थान में होगा, इसकी सूचना कारागार विभाग की www.upprison.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. डीजी जेल आनंद कुमार का कहना है कि चयनित वार्डर इस वेबसाइट को नियमित देखते रहें.