लखनऊ: मुंबईं से लखनऊ आने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. इसके चलते आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. त्योहार पर घर आने के लिए यात्रियों को मारामारी झेलनी पड़ रही है. होली पर मुंबईं से लखनऊ आने के लिए ट्रेनों में केवल स्लीपर क्लास में खासी डिमांड है. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में यात्री बुकिंग ही नहीं करा रहे हैं.
कोरोना के चलते नहीं हो रही ट्रेनों में बुकिंग
दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के कारण इस बार दिल्ली की सारी ट्रेनें होली के समय से खाली चल रही हैं. इसका सबसे बड़ा कारण दिल्ली और एनसीआर में पढ़ने वाले हजारों छात्रों का कॉलेज बंद और ऑनलाइन क्लास माना जा रहा है. वहीं नौकरी करने वाले भी काफी अधिक संख्या में वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं.
दरअसल, हर साल होली और दिवाली पर मुंबई और दिल्ली से सबसे अधिक यात्री लखनऊ आते हैं. मुंबई और अन्य महानगरों की बात की जाए तो वहां प्रवासी श्रमिकों की संख्या सबसे अधिक रहती है.
स्लीपर क्लास में चल रही आरएसी
पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल में 24 मार्च तक स्लीपर क्लास में आरएसी चल रही है, जबकि 25 से 27 तक की वेटिंग अब 50 तक पहुंच गई है. वहीं, थर्ड एसी में 25 सीटें खाली हैं. ट्रेन संख्या 02542 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल में स्लीपर में वेटिंग है. थर्ड एसी और सेकंड एसी में सीट उपलब्ध है. फस्ट क्लास की एसी में भी सीटें खाली चल रही हैं. एलटीटी लखनऊ एसी स्पेशल में 20 और 27 मार्च को अभी थर्ड एसी में 503 सीटें खाली चल रही हैं.