लखनऊ: राजधानी की यहियागंज बाजार में बुधवार सुबह से ही बिजली गुल रही. व्यापारी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को फोन लगाते रहे, मगर शिकायतों के निराकरण के लिए जारी किए गए हेल्प लाइन नम्बरों पर 9415901319, 9415901316 और 9453004703 उनकी काॅल रिसीव नहीं हुई. इससे नाराज व्यापार मंडल ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
सैकड़ों दुकानों में रहा अंधेरा
राजधानी में चौक बिजली उपकेंद्र के नादान महल रोड की यहियागंज बाजार में सुबह करीब 10 बजे से बिजली गुल हो गई. जिसके बाद सैकड़ों दुकानों में दिनभर अंधेरा रहा. इसके बाद दुकानदार लगातार विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे, लेकिन बिजली उपभोक्ताओं की समस्या की सुनवाई के लिए जारी किए गए नंबर पर किसी ने उसकी कॉल रिसीव नहीं की. अधिकारियों की इस गंभीर लापरवाही को लेकर व्यापार मंडल में नाराजगी है. व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी और दुकानदार काफी नाराज हैं. इसके खिलाफ उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.
अधिकारी नहीं उठाते फोन
लखनऊ प्यापार मण्डल के वरिष्ठ महामंत्री व यहियागंज व्यापार मण्डल के पदाधिकारी अमर नार मिश्रा ने बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि सुबह से चौक बिजली उपकेन्द्र के एसडीपी, एक्सईन और जेई के नम्बरों पर काॅल की गई. मगर काॅल रिसीव नहीं की गई. लाॅकडाउन में आर्थिक नुकसान झेल रहे व्यापारियों को अब विभागीय अधिकारियों की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है.
क्या बोले अधिशासी अभियंता
चौक बिजली उपकेन्द्र के नादान महल रोड के अधिसाशी अभियन्ता ज्ञान प्रकाश को अपने इलाके की जानकारी ही नहीं है. उनका कहना है कि बिजली जाने की उन्हें जानकारी नहीं है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.
बाजार की बिजली गुल, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी - लखनऊ प्यापार मण्डल
यूपी की राजधानी लखनऊ में यहियागंज बाजार में बुधवार सुबह से ही बिजली गुल रही. इसकी शिकायत के लिए व्यापारियों ने आला अधिकारियों को कई बार फोन किया, लेकिन उनके फोन नहीं उठे. इससे नाराज व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
लखनऊ: राजधानी की यहियागंज बाजार में बुधवार सुबह से ही बिजली गुल रही. व्यापारी समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को फोन लगाते रहे, मगर शिकायतों के निराकरण के लिए जारी किए गए हेल्प लाइन नम्बरों पर 9415901319, 9415901316 और 9453004703 उनकी काॅल रिसीव नहीं हुई. इससे नाराज व्यापार मंडल ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
सैकड़ों दुकानों में रहा अंधेरा
राजधानी में चौक बिजली उपकेंद्र के नादान महल रोड की यहियागंज बाजार में सुबह करीब 10 बजे से बिजली गुल हो गई. जिसके बाद सैकड़ों दुकानों में दिनभर अंधेरा रहा. इसके बाद दुकानदार लगातार विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे, लेकिन बिजली उपभोक्ताओं की समस्या की सुनवाई के लिए जारी किए गए नंबर पर किसी ने उसकी कॉल रिसीव नहीं की. अधिकारियों की इस गंभीर लापरवाही को लेकर व्यापार मंडल में नाराजगी है. व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी और दुकानदार काफी नाराज हैं. इसके खिलाफ उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.
अधिकारी नहीं उठाते फोन
लखनऊ प्यापार मण्डल के वरिष्ठ महामंत्री व यहियागंज व्यापार मण्डल के पदाधिकारी अमर नार मिश्रा ने बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि सुबह से चौक बिजली उपकेन्द्र के एसडीपी, एक्सईन और जेई के नम्बरों पर काॅल की गई. मगर काॅल रिसीव नहीं की गई. लाॅकडाउन में आर्थिक नुकसान झेल रहे व्यापारियों को अब विभागीय अधिकारियों की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है.
क्या बोले अधिशासी अभियंता
चौक बिजली उपकेन्द्र के नादान महल रोड के अधिसाशी अभियन्ता ज्ञान प्रकाश को अपने इलाके की जानकारी ही नहीं है. उनका कहना है कि बिजली जाने की उन्हें जानकारी नहीं है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.