लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के रेवतापुर, सैनिक विहार कॉलोनी के सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसीपी कैंट अभिनव कुमार के साथ बैठक की. बैठक में शामिल लोगों का कहना था कि तीन कोतवाली क्षेत्र की सीमाओं से घिरा होने के बाद भी पुलिस गश्त नहीं होती. इस दौरान स्थानीय लोगों के अलावा एसीपी कैंट अभिनव, इंस्पेक्टर अमित सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग : सैनिक विहार कॉलोनी के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बिष्ट ने बताया कि काॅलोनी तक पहुंचने के रास्ते में जंगल है. जिसमें अराजकतत्वों, नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. उधर गुजरने वाली महिलाओं से अभद्रता होती है. लोकलाज के कारण कई बार मामले को दबा दिया गया. क्षेत्र में बच्चे भी नशे की चपेट में हैं और वह भी अपराध करने से नहीं घबराते. लोगों ने आरोप लगाया कि पीजीआई कोतवाली में तहरीर देने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. इस दौरान एसीपी कैंट ने इंस्पेक्टर को पहले से दी गई तहरीरों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया. लोगों ने मांग रखी कि यहां पुलिस चौकी स्थापित की जाए. क्षेत्र में फैले नशे के कारोबार पर कार्रवाई की जाए. शुक्रवार को देर शाम छात्रा पर हुए हमला मामले में लिप्त रहे अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाए. इस इलाके में कोतवाली कैंट, कोतवाली सुशांत गोल्फ सिटी और कोतवाली पीजीआई की सीमाएं लगती हैं.
बैठक में पूर्व पार्षद सुधीर राजपाल भी पहुंचे, उनसे पूछा गया कि आप यहां के स्थानीय निवासी हैं और पिछली बार पार्षद रहे हैं तो उनका कहना था कि अपराध पर कार्रवाई करना पुलिस का काम है. मुझे आज ही जानकारी हुई है मैं जानता के साथ हूं. एसीपी कैंट अभिनव ने कहा कि लोगों की मांग पर आज से ही एक सब इंस्पेक्टर, एक महिला सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, दो महिला कांस्टेबल और दो कांस्टेबल यहां ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. पुलिस बूथ का निर्माण करवाया जाएग. गश्त का रूट भी तय हो गया है. असामाजिक तत्वों, नशेड़ियों पर कठोर कार्रवाई कर लोगों का भय दूर किया जाएगा. चौकी स्थापित करने की मांग के बारे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा. देर शाम को वृंदावन चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार को निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़ें : Crime News : एकतरफा प्यार में युवती को चाकू से गोद कर किया लहूलुहान, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस चौकी इंचार्ज ने वाहन चेकिंग के दौरान युवक को पीटा, सोशल मीडया में वीडियो वायरल