लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. तीसरे चरण में प्रदेश के 20 जिलों में मतदान 26 अप्रैल को होना है. ऐसे में 2 लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं.
इतने पदों पर हो रहे चुनाव
तीसरे चरण में प्रदेश के 20 जिलों में चुनाव हो रहा है. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य के 2 लाख 14 हजार 874 पदों पर चुनाव होने हैं. जिसको लेकर नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनाव मैदान में 2 लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के 746 पदों पर 10,394 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18,530 पदों पर 88,817 उम्मीदवार इसी प्रकार ग्राम पंचायत अध्यक्ष के 14,379 पदों पर 1,17,248 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
डेढ़ लाख पदों पर नहीं मिले उम्मीदवार
ग्राम पंचायत सदस्य के 1,80,473 पदों पर 12,897 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में ग्राम पंचायत सदस्य के डेढ़ लाख पदों पर उम्मीदवार ही नहीं मिले और इन डेढ़ लाख ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर राज्य निर्वाचन आयोग को दोबारा से मतदान की प्रक्रिया करानी पड़ेगी. तभी सभी ग्राम पंचायतों का गठन कराया जा सकेगा.
तीसरे चरण का चुनाव इन जिलों में
तीसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. इस तीसरे चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया शामिल हैं.