ETV Bharat / state

UP Election 2022 3rd Phase LIVE:तीसरे चरण का मतदान हुआ खत्म - up election 2022 district wise

UP Election 2022 LIVE
UP Election 2022 LIVE
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 7:01 AM IST

Updated : Feb 20, 2022, 6:18 PM IST

18:09 February 20

फिरोजाबाद में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, जाने फिर क्या हुआ...

फिरोजाबाद में मतदान का बहिष्कार.

फिरोजाबाद जिले की टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला छेंकुर में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था. मतदान के बहिष्कार के बाद दोपहर तक मात्र 10 वोट ही डाले गए. मतदान बहिष्कार की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें समझाया. काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग वोट डालने के लिए तैयार हुए. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में सड़क नहीं बनी है. इसलिए वह वोट नहीं डालना चाहते हैं.

18:03 February 20

तीसरे चरण का मतदान खत्म

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म. शाम पांच बजे तक 57.6 फीसद मतदान हुआ है.

18:02 February 20

फर्रुखाबाद में सपा प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का आरोप, हंगामा

फर्रुखाबाद में हंगामा.

फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा क्षेत्र के बद्री विशाल मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी सुमन मौर्या ने भाजपा पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. सपा प्रत्याशी सुमन मौर्या ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी की.

17:58 February 20

फिरोजाबाद में चारपाई पर मतदान करने पहुंची 100 साल की बुजुर्ग महिला

फिरोजाबाद में 10 वर्षीय महिला ने किया मतदान.

फिरोजाबाद में चारपाई पर मतदान करने पहुंची 100 साल की बुजुर्ग महिला

फिरोजाबादः जनपद की सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र की कुतकपुर शेरपुर में अलग स्थिति देखने को मिली . यहां पर 100 वर्षीय वृद्धा राजश्री ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया . उनके परिजन राजश्री को चारपाई पर लिटाकर पोलिंग बूथ तक लेकर आए और वोट डलवाया.

17:15 February 20

हाथरस में बूथ अध्यक्ष को बसपा प्रत्याशी ने मारा तमाचा, हुआ पथराव

हाथरस में पथराव.

हाथरसः सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव रोहई में बूथ अध्यक्ष को बसपा प्रत्याशी ने मारा तमाचा. इसके बाद जमकर हुआ पथराव. मौके पर तनाव की स्थिति है.

16:40 February 20

फर्जी मतदान को लेकर खूब चली लाठी और पत्थर

झांसी: विधानसभा चुनाव के चलते आज चल रही मतदान प्रक्रिया के दौरान एक फर्जी मत को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों में खूनी संघर्ष हो गया. यह घटना झांसी से 30 किलोमीटर दूर चिरगांव थाना क्षेत्र में घटी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक चिरगांव के बिठरी गांव की रहने वाली एक महिला ग्राम सिमथरी में वोट डालने के लिए गई, जहां उसे वोट डालने से रोक दिया गया. उससे कहा गया कि बिठरी में भी मतदान केंद्र है, इसलिए वह वहीं जाकर वोट डाले, लेकिन महिला सिमथरी में वोट डालने पर अड़ी रही.

सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि वह महिला भाजपा का वोट डालने आई थी. जब सपा कार्यकर्ताओं ने उस महिला को वोट नहीं डालने दिया तो भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों में झड़प हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, गुम्मे व पत्थर चलने लगे. इस घटना से मतदान प्रक्रिया रुक गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

घटना में दोनों पक्षों के 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया. तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

16:31 February 20

बंदरों ने टेंट तंबू के कपड़े तक फाड़ दिए

बंदरों ने टेंट तंबू के कपड़े फाड़े.

हाथरस जिले की सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के कस्बा सादाबाद में मतदान के लिए बीआरसी परिसर में बनाए गए पिंक बूथ पर बंदरों ने उत्पात मचा दिया. बंदरों ने यहां टेंट तंबू के कपड़े फाड़ दिए. वहीं कुर्सियां भी तोड़ डाली.

16:14 February 20

आगरा जोन कमिश्नर ने फर्जी मतदान करने युवक को धर दबोचा

आगरा जोन कमिश्नर ने फर्जी मतदान करने युवक को धर दबोचा

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद विधानसभा में बीडीएम इण्टर स्थित बूथ पर आगरा जोन कमिश्नर ने एक फर्जी मतदान करने आये युवक को धर दबोचा.

15:19 February 20

फर्रुखाबाद में प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पत्नी के साथ किया मतदान

फर्रुखाबाद में प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पत्नी के साथ किया मतदान

फर्रुखाबाद जिले में तीसरे चरण का मतदान जारी है. इसे लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी व उनकी पत्नी ने अपने गृह जनपद फर्रुखाबाद में वोट डाला.

14:57 February 20

कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के भाई विजय कपूर और एसीपी विकास कुमार पांडे के बीच झड़प

कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के भाई विजय कपूर और एसीपी विकास कुमार पांडे के बीच झड़प

कानपुर की किदवई नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के भाई विजय कपूर की एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडे से किसी बात को लेकर विवाद में तीखी झड़प हो गई.

14:46 February 20

सांसद सुब्रत पाठक ने पठकाना मोहल्ला में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला

कन्नौज में सांसद सुब्रत पाठक ने डाला वोट

सांसद सुब्रत पाठक ने पठकाना मोहल्ला में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान किया. वोट डालकर बाहर आए सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ एकत्र है जिसे देखकर अच्छा लग रहा है. ये सब वोट भाजपा के पक्ष में वोट पड़ रहा है.

14:23 February 20

हमीरपुर, ललितपुर और कन्नौज में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश में जब-जब चुनाव आता है. तब-तब लोगों को अपनी मूलभूत सुविधाओं की फिक्र होती है. तब वह चुनाव बहिष्कार जैसे हथकंडे अपनाते हैं. इस बार भी हमीरपुर, ललितपुर और कन्नौज में ग्रामीणों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है.

12:50 February 20

विकास के लिए मतदान जरूरी: सांसद सत्यदेव पचौरी

कानपुर समेत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इनमें कानपुर की 10 विधानसभा सीटें भी शामिल है. जहां कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपना मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया. साथ ही जनता से भी वोट करने की अपील की.

12:28 February 20

मतदान बूथ का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री की सुरक्षाकर्मियों से झड़प

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सुरक्षाकर्मियों से झड़प

कानपुर के जरौली में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई. मतदान बूथ का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई, सतीश महाना महाराजपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं.

11:47 February 20

राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने कानपुर में डाला वोट

कानपुर की 10 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. राज्यमंत्री नीलिमा कटियार सुबह ही मतदान केंद्र पहुंची. कानपुर के शारदा नगर स्थित विरेंद्र स्वरूप स्कूल में उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की.

11:10 February 20

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी: अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डाला. इस दौरान उनके साथ पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रहीं.

10:58 February 20

फिरोजाबाद की सिरसागंज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं हरिओम यादव

फिरोजाबाद की सिरसागंज विधानसभा सीट से हरिओम यादव को BJP ने मैदान में उतारा हैं. जहां सपा ने सर्वेश यादव उन्हें चुनौती दे रहे हैं.

10:54 February 20

मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव के साथ करेंगे मतदान

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई पहुंचे हैं. जहां कुछ ही देर में परिवार के साथ मतदान करेंगे. मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव के साथ करेंगे मतदान.

10:05 February 20

विदाई से पहले नई दुल्हन ने किया मतदान, बोलीं- वोट है जरूरी

विदाई से पहले नई दुल्हन ने किया मतदान.

फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 305 पर नवविवाहित दुल्हन जूली ने अपना वोट (Bride cast her Vote) डाला. कल रात ही जूली की शादी हुई थी और आज सुबह वह अपने ससुराल जा रही थी.

10:00 February 20

3 बूथों पर EVM मशीन खराब होने से नहीं शुरू हो पाया मतदान

ललितपुर में 3 बूथों पर EVM मशीन खराब होने की जानकारी सामने आई है. जिसके चलते यहां मतदान शुरू नहीं हो पाया है.

09:49 February 20

जसवंतनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं शिवपाल यादव

वोटिंग से पहले शिवपाल यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद
वोटिंग से पहले शिवपाल यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद

यूपी में आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकत कर उनसे आशीर्वाद लिया. शिवपाल इटावा के जसवंतनगर विधानसभा सीट से मैदान में हैं. उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनकी मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- 'हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया.'

09:24 February 20

7 बार से विधायक हैं सतीश महाना

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने परिवार के साथ डाला वोट

योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री व महाराजपुर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश महाना ने परिवार के साथ कानपुर में मतदान किया. सतीश महाना लगातार 7 बार से विधायक हैं.

08:58 February 20

दिबियापुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत ने किया मतदान

कृषि राज्यमंत्री व बीजेपी प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत ने डाला वोट.

औरैया में राज्यमंत्री व दिबियापुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की.

08:27 February 20

कांग्रेस के टिकट पर सदर विधानसभा से प्रत्याशी हैं लुईस खुर्शीद

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पत्नी संग डाला वोट

फर्रुखाबाद के कायमगंज विधानसभा के पितौरा ग्राम में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद ने वोट डाला. सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद कांग्रेस के टिकट पर सदर विधानसभा से प्रत्याशी है.

07:56 February 20

औरैया में 855 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू, 191 मतदान केंद्र अति संवेदनशील

औरैया में 855 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू

औरैया जनपद में 855 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. जिनमें से 191 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. वहीं अगर बात करें तो जनपद में तकरीबन 10,15,158 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिनमें करीब 4,62,179 महिलाएं 5,52,934 पुरुष अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

07:44 February 20

कन्नौज में बनाए गए हैं 1066 मतदान केंद्र

कन्नौज में 1066 मतदान केंद्र.
कन्नौज में 1066 मतदान केंद्र.

कन्नौज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. जहां 7 बजते ही मतदाता अपने घरों से निकलना शुरू हो गए है. जिले की सदर सीट, तिर्वा व विधान सभा सीट पर मतदान 12 लाख 67 हजार 903 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कन्नौज जिले में 1066 मतदान केंद्र बनाए गए है. तीनों विधानसभा सीटों पर 33 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिले को 16 जोन व 140 सेक्टर गया बांटा है. चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए 60 कंपनी अर्ध सैनिक बल, 2 कंपनी पीएसी, 104 एसआई, 35 निरीक्षक, 227 आरक्षी व 2650 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई है.

06:42 February 20

बूथों पर पहुंचने लगे हैं वोटर्स

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. जहां बूथों पर वोटर्स पहुंचने लगे हैं. जिन जिलों में मतदान हो रहा है उसमें फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं.

18:09 February 20

फिरोजाबाद में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, जाने फिर क्या हुआ...

फिरोजाबाद में मतदान का बहिष्कार.

फिरोजाबाद जिले की टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला छेंकुर में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था. मतदान के बहिष्कार के बाद दोपहर तक मात्र 10 वोट ही डाले गए. मतदान बहिष्कार की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें समझाया. काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग वोट डालने के लिए तैयार हुए. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में सड़क नहीं बनी है. इसलिए वह वोट नहीं डालना चाहते हैं.

18:03 February 20

तीसरे चरण का मतदान खत्म

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म. शाम पांच बजे तक 57.6 फीसद मतदान हुआ है.

18:02 February 20

फर्रुखाबाद में सपा प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का आरोप, हंगामा

फर्रुखाबाद में हंगामा.

फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा क्षेत्र के बद्री विशाल मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी सुमन मौर्या ने भाजपा पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. सपा प्रत्याशी सुमन मौर्या ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी की.

17:58 February 20

फिरोजाबाद में चारपाई पर मतदान करने पहुंची 100 साल की बुजुर्ग महिला

फिरोजाबाद में 10 वर्षीय महिला ने किया मतदान.

फिरोजाबाद में चारपाई पर मतदान करने पहुंची 100 साल की बुजुर्ग महिला

फिरोजाबादः जनपद की सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र की कुतकपुर शेरपुर में अलग स्थिति देखने को मिली . यहां पर 100 वर्षीय वृद्धा राजश्री ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया . उनके परिजन राजश्री को चारपाई पर लिटाकर पोलिंग बूथ तक लेकर आए और वोट डलवाया.

17:15 February 20

हाथरस में बूथ अध्यक्ष को बसपा प्रत्याशी ने मारा तमाचा, हुआ पथराव

हाथरस में पथराव.

हाथरसः सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव रोहई में बूथ अध्यक्ष को बसपा प्रत्याशी ने मारा तमाचा. इसके बाद जमकर हुआ पथराव. मौके पर तनाव की स्थिति है.

16:40 February 20

फर्जी मतदान को लेकर खूब चली लाठी और पत्थर

झांसी: विधानसभा चुनाव के चलते आज चल रही मतदान प्रक्रिया के दौरान एक फर्जी मत को लेकर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों में खूनी संघर्ष हो गया. यह घटना झांसी से 30 किलोमीटर दूर चिरगांव थाना क्षेत्र में घटी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक चिरगांव के बिठरी गांव की रहने वाली एक महिला ग्राम सिमथरी में वोट डालने के लिए गई, जहां उसे वोट डालने से रोक दिया गया. उससे कहा गया कि बिठरी में भी मतदान केंद्र है, इसलिए वह वहीं जाकर वोट डाले, लेकिन महिला सिमथरी में वोट डालने पर अड़ी रही.

सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि वह महिला भाजपा का वोट डालने आई थी. जब सपा कार्यकर्ताओं ने उस महिला को वोट नहीं डालने दिया तो भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों में झड़प हुई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, गुम्मे व पत्थर चलने लगे. इस घटना से मतदान प्रक्रिया रुक गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

घटना में दोनों पक्षों के 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया. तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

16:31 February 20

बंदरों ने टेंट तंबू के कपड़े तक फाड़ दिए

बंदरों ने टेंट तंबू के कपड़े फाड़े.

हाथरस जिले की सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के कस्बा सादाबाद में मतदान के लिए बीआरसी परिसर में बनाए गए पिंक बूथ पर बंदरों ने उत्पात मचा दिया. बंदरों ने यहां टेंट तंबू के कपड़े फाड़ दिए. वहीं कुर्सियां भी तोड़ डाली.

16:14 February 20

आगरा जोन कमिश्नर ने फर्जी मतदान करने युवक को धर दबोचा

आगरा जोन कमिश्नर ने फर्जी मतदान करने युवक को धर दबोचा

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद विधानसभा में बीडीएम इण्टर स्थित बूथ पर आगरा जोन कमिश्नर ने एक फर्जी मतदान करने आये युवक को धर दबोचा.

15:19 February 20

फर्रुखाबाद में प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पत्नी के साथ किया मतदान

फर्रुखाबाद में प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पत्नी के साथ किया मतदान

फर्रुखाबाद जिले में तीसरे चरण का मतदान जारी है. इसे लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी व उनकी पत्नी ने अपने गृह जनपद फर्रुखाबाद में वोट डाला.

14:57 February 20

कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के भाई विजय कपूर और एसीपी विकास कुमार पांडे के बीच झड़प

कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के भाई विजय कपूर और एसीपी विकास कुमार पांडे के बीच झड़प

कानपुर की किदवई नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर के भाई विजय कपूर की एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडे से किसी बात को लेकर विवाद में तीखी झड़प हो गई.

14:46 February 20

सांसद सुब्रत पाठक ने पठकाना मोहल्ला में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला

कन्नौज में सांसद सुब्रत पाठक ने डाला वोट

सांसद सुब्रत पाठक ने पठकाना मोहल्ला में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान किया. वोट डालकर बाहर आए सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ एकत्र है जिसे देखकर अच्छा लग रहा है. ये सब वोट भाजपा के पक्ष में वोट पड़ रहा है.

14:23 February 20

हमीरपुर, ललितपुर और कन्नौज में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश में जब-जब चुनाव आता है. तब-तब लोगों को अपनी मूलभूत सुविधाओं की फिक्र होती है. तब वह चुनाव बहिष्कार जैसे हथकंडे अपनाते हैं. इस बार भी हमीरपुर, ललितपुर और कन्नौज में ग्रामीणों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है.

12:50 February 20

विकास के लिए मतदान जरूरी: सांसद सत्यदेव पचौरी

कानपुर समेत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इनमें कानपुर की 10 विधानसभा सीटें भी शामिल है. जहां कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपना मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया. साथ ही जनता से भी वोट करने की अपील की.

12:28 February 20

मतदान बूथ का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री की सुरक्षाकर्मियों से झड़प

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सुरक्षाकर्मियों से झड़प

कानपुर के जरौली में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई. मतदान बूथ का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई, सतीश महाना महाराजपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं.

11:47 February 20

राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने कानपुर में डाला वोट

कानपुर की 10 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. राज्यमंत्री नीलिमा कटियार सुबह ही मतदान केंद्र पहुंची. कानपुर के शारदा नगर स्थित विरेंद्र स्वरूप स्कूल में उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की.

11:10 February 20

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी: अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डाला. इस दौरान उनके साथ पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रहीं.

10:58 February 20

फिरोजाबाद की सिरसागंज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं हरिओम यादव

फिरोजाबाद की सिरसागंज विधानसभा सीट से हरिओम यादव को BJP ने मैदान में उतारा हैं. जहां सपा ने सर्वेश यादव उन्हें चुनौती दे रहे हैं.

10:54 February 20

मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव के साथ करेंगे मतदान

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई पहुंचे हैं. जहां कुछ ही देर में परिवार के साथ मतदान करेंगे. मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव के साथ करेंगे मतदान.

10:05 February 20

विदाई से पहले नई दुल्हन ने किया मतदान, बोलीं- वोट है जरूरी

विदाई से पहले नई दुल्हन ने किया मतदान.

फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 305 पर नवविवाहित दुल्हन जूली ने अपना वोट (Bride cast her Vote) डाला. कल रात ही जूली की शादी हुई थी और आज सुबह वह अपने ससुराल जा रही थी.

10:00 February 20

3 बूथों पर EVM मशीन खराब होने से नहीं शुरू हो पाया मतदान

ललितपुर में 3 बूथों पर EVM मशीन खराब होने की जानकारी सामने आई है. जिसके चलते यहां मतदान शुरू नहीं हो पाया है.

09:49 February 20

जसवंतनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं शिवपाल यादव

वोटिंग से पहले शिवपाल यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद
वोटिंग से पहले शिवपाल यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद

यूपी में आज तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकत कर उनसे आशीर्वाद लिया. शिवपाल इटावा के जसवंतनगर विधानसभा सीट से मैदान में हैं. उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनकी मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- 'हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया.'

09:24 February 20

7 बार से विधायक हैं सतीश महाना

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने परिवार के साथ डाला वोट

योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री व महाराजपुर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश महाना ने परिवार के साथ कानपुर में मतदान किया. सतीश महाना लगातार 7 बार से विधायक हैं.

08:58 February 20

दिबियापुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत ने किया मतदान

कृषि राज्यमंत्री व बीजेपी प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत ने डाला वोट.

औरैया में राज्यमंत्री व दिबियापुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी लाखन सिंह राजपूत ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की.

08:27 February 20

कांग्रेस के टिकट पर सदर विधानसभा से प्रत्याशी हैं लुईस खुर्शीद

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पत्नी संग डाला वोट

फर्रुखाबाद के कायमगंज विधानसभा के पितौरा ग्राम में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद ने वोट डाला. सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद कांग्रेस के टिकट पर सदर विधानसभा से प्रत्याशी है.

07:56 February 20

औरैया में 855 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू, 191 मतदान केंद्र अति संवेदनशील

औरैया में 855 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू

औरैया जनपद में 855 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. जिनमें से 191 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. वहीं अगर बात करें तो जनपद में तकरीबन 10,15,158 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिनमें करीब 4,62,179 महिलाएं 5,52,934 पुरुष अपने मतों का प्रयोग करेंगे.

07:44 February 20

कन्नौज में बनाए गए हैं 1066 मतदान केंद्र

कन्नौज में 1066 मतदान केंद्र.
कन्नौज में 1066 मतदान केंद्र.

कन्नौज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. जहां 7 बजते ही मतदाता अपने घरों से निकलना शुरू हो गए है. जिले की सदर सीट, तिर्वा व विधान सभा सीट पर मतदान 12 लाख 67 हजार 903 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कन्नौज जिले में 1066 मतदान केंद्र बनाए गए है. तीनों विधानसभा सीटों पर 33 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिले को 16 जोन व 140 सेक्टर गया बांटा है. चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए 60 कंपनी अर्ध सैनिक बल, 2 कंपनी पीएसी, 104 एसआई, 35 निरीक्षक, 227 आरक्षी व 2650 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई है.

06:42 February 20

बूथों पर पहुंचने लगे हैं वोटर्स

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. जहां बूथों पर वोटर्स पहुंचने लगे हैं. जिन जिलों में मतदान हो रहा है उसमें फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा शामिल हैं.

Last Updated : Feb 20, 2022, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.