लखनऊ: शहर के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की चुनाव आयोग की पहल कारगर साबित होती नजर आ रही है. हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर न होने की शिकायतें आ रही हैं, लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से मतदान केंद्र के बाहर जो सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. इनका क्रेज युवाओं के साथ ही महिला और बुजुर्गों पर भी साफ देखा गया.
वोट करने के बाद मतदान केंद्र से बाहर निकल कर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने अपने परिवार सहित सेल्फी जोन में खड़े होकर अपनी वोट वाली उंगली दिखाते हुए सेल्फी ली.
- चुनाव आयोग की सेल्फी जोन वाली पहल कारगर साबित होती दिख रही है.
- मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग, युवती और महिलाएं सभी ने वोट कर सेल्फी ली.
- नव मतदाताओं में वोट करने का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
- अपने मताधिकार का प्रयोग कर खूब ले रहे हैं सेल्फी.
लखनऊ लोकसभा सीट के आलमबाग स्थित आदर्श मतदान केंद्र की बात करें या फिर मोहनलालगंज लोकसभा सीट के आशियाना स्थित आदर्श मतदान केंद्र की, सभी मतदान केंद्रों पर जो सेल्फी जोन बनाए गए हैं. उन सेल्फी जोन की तारीफ योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वाति सिंह और महापौर संयुक्ता भाटिया ने भी की.