लखनऊ : मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता एक्सप्रेस बसों का शुभारंभ किया. सोमवार को गोमतीनगर के 1090 चौराहा से बसों को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया गया. यह बसें जगह-जगह जाकर लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरुक करेंगीं.
इस चुनावी महासमर में चुनाव आयोग की ओर से मताधिकार के लिए लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से बस और ट्रेन के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा. 11 अप्रैल से 19 मई तक देश के कोने-कोने में बसे लोगों को अपने मताधिकार की जानकारी दी जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने देशवासियों से अपील की है कि वे जाति-धर्म के भेदभाव को भूलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. देश और समाज की भलाई के लिए मजबूत लोकतंत्र होना जरूरी है. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वो खुद भी इस मुहीम से जुड़े और दूसरों को भी जागरुक करें. वेंकटेश्वर लू ने कहा कि बसों के जरिए लोगों को जागरूक करने की शुरुआत की गई है और ट्रेनों की भी शुरुआत होने वाली है.
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए. यह मतदाता एक्सप्रेस बसें चुनाव वाले स्थानों पर भ्रमण के लिए जाएंगी. लोगों को मताधिकार के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से बसों पर स्लोगन लिखे गए. इससे देशवासी लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.