ETV Bharat / state

Voter awareness program : तेरहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को, खास थीम पर होंगे आयोजन - मतदाता जागरूकता

राष्ट्रीय मतदाता दिवस (Voter awareness program) के आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय हो चुकी है.

c
c
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 8:42 AM IST

लखनऊ : गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दिन महिलाओं और युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जो 'वोट जैसा कुछ नही वोट जरूर डालेंगे हम' थीम पर आधारित होंगे. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में 25 जनवरी 2023 को राज्य, जिला और बूथ स्तर पर मानाया जाना है. तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" है. आयोग द्वारा इस अवसर पर "मैं भारत हूं" गीत का शुभारम्भ किया जाएगा. 25 जनवरी को लखनऊ में सभी संस्थाओं, संगठनों, निजी, शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी.

मतदाताओं को करना है जागरूक : अधिक से अधिक युवाओं एवं महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यालयों, कॉलेजों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में मतदाता साक्षरता के लिए गठित मतदाता साक्षरता क्लब में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करते हुए छात्र व छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेगें हम" विषय पर विभिन्न आयोजन जैसे निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता आदि किए जायेंगी तथा "मै भारत हूं" गीत प्रसारित किया जाएगा.

करना होगा ये काम : इस दिन समस्त बूथ लेबिल अधिकारी (बीएलओ) अपने आवंटित मतदान केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे और नए पंजीकृत मतदाताओं को बैज लगाते हुए शपथ दिलाएंगे तथा "मैं भारत हूं" गीत प्रसारित करेंगे. कार्यक्रम का वीडियो बना कर बीएलओ वीडिया का लिंक व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए अधिकतम परिवारों के साथ शेयर करेंगे. साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण केंद्र पर एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे तथा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को बैज लगाते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाएंगे.

लखनऊ : गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस दिन महिलाओं और युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा जो 'वोट जैसा कुछ नही वोट जरूर डालेंगे हम' थीम पर आधारित होंगे. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में 25 जनवरी 2023 को राज्य, जिला और बूथ स्तर पर मानाया जाना है. तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" है. आयोग द्वारा इस अवसर पर "मैं भारत हूं" गीत का शुभारम्भ किया जाएगा. 25 जनवरी को लखनऊ में सभी संस्थाओं, संगठनों, निजी, शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी.

मतदाताओं को करना है जागरूक : अधिक से अधिक युवाओं एवं महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यालयों, कॉलेजों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में मतदाता साक्षरता के लिए गठित मतदाता साक्षरता क्लब में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करते हुए छात्र व छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेगें हम" विषय पर विभिन्न आयोजन जैसे निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता आदि किए जायेंगी तथा "मै भारत हूं" गीत प्रसारित किया जाएगा.

करना होगा ये काम : इस दिन समस्त बूथ लेबिल अधिकारी (बीएलओ) अपने आवंटित मतदान केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे और नए पंजीकृत मतदाताओं को बैज लगाते हुए शपथ दिलाएंगे तथा "मैं भारत हूं" गीत प्रसारित करेंगे. कार्यक्रम का वीडियो बना कर बीएलओ वीडिया का लिंक व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए अधिकतम परिवारों के साथ शेयर करेंगे. साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण केंद्र पर एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे तथा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को बैज लगाते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाएंगे.

यह भी पढ़ें : sexual harassment of female players : खेल संघों की साख पर लग रहा बट्टा, अतीत की घटनाओं से नहीं लिया सबक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.