लखनऊ: परिवहन विभाग के उप परिवहन आयुक्त ओम प्रकाश सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ली है. इसके लिए उनकी तरफ से दिया गया प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया गया है. बता दें कि हाल ही में वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उनका स्वास्थ्य पहले जैसा नहीं रहा. जिसकी वजह से वे दफ्तर भी नहीं आ रहे थे. बीमारी के कारण ही उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था, जिसे शासन की तरफ से स्वीकृति दे दी गई है.
मंजूर किया गया इस्तीफा
प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उप परिवहन आयुक्त ओमप्रकाश सिंह की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन को मंजूरी दे दी गई है. बीते 13 अक्टूबर को इस संबंध में परिवहन आयुक्त धीरज साहू को आदेश भेज दिया गया था. आदेश में कहा गया है कि ओमप्रकाश सिंह के 16 जून 2020 के स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के संबंध में दिए गए पत्र को मंजूर कर लिया गया है. उनकी सेवानिवृत्ति को 31 अक्टूबर 2020 से मानी जाएगी. सेवानिवृत शर्तो के मुताबिक उन्हें सभी प्रकार के लाभ दिए जाएंगे.
डीटीसी पद पर थी तैनाती
वर्तमान में ओमप्रकाश सिंह परिवहन आयुक्त कार्यालय पर राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव का दायित्व निभा रहे थे. जब से उन्हें इस पद पर तैनाती मिली तभी से वह अस्वस्थ थे.