लखनऊ: कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालातों को देखते हुए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने अपने छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है. विश्वविद्यालय की ओर से पीजी की मौखिक परीक्षा, डिजर्टेशन से लेकर थीसिस मूल्यांकन तक ऑनलाइन कराने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार की ओर से सभी कॉलेजों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 27 मई से यह परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की बात कही गई है.
यह निर्देश दिए गए जारी
- सत्र 2019-20 की एमटेक, एम फार्मा, एमआर की रेगुलर और पूर्व के कैरीओवर छात्रों की थीसिस, डिसर्टेशन का मूल्यांकन, मौखिक परीक्षा 27 मई से शुरू होगी.
- संबंधित विद्यार्थियों को ईआरपी लॉगइन वह व्हाट्सएप के माध्यम से इसकी सूचना दी जाएगी.
- पात्र अभ्यर्थियों को 31 मई तक 2500 रुपये जमा करना अनिवार्य है.
- विद्यार्थियों को थीसिस वर्ड फाइल में 31 मई तक जमा करनी होगी.
- विद्यार्थियों को ऑनलाइन टेस्ट का अभ्यास करने का विकल्प दिया गया है, ताकि परीक्षा के दौरान दिक्कतें ना आए.
- कॉलेजों से भी विद्यार्थियों के अंक 31 मई तक उपलब्ध कराने को कहा गया है, इससे रिजल्ट तैयार करने में देरी नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें- 26 मई : 2014 में नरेंद्र मोदी बने देश के 15वें प्रधानमंत्री
लोहिया विवि में होगा रिपीट टेस्ट
डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय वर्ष 2019 तक के सभी सेमेस्टर के लिए जून में रिपीट परीक्षा कराएगा. यह परीक्षा पिछले एक साल से प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना के चलते नहीं हो पा रही थी. यह परीक्षा भौतिक रूप से कराई जाती हैं, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए अब इसे ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया गया है. इस परीक्षा में वे छात्र भी सम्मिलित हो सकेंगे, जो किसी कारणवश बीते वर्ष अप्रैल माह में कराई गई ऑनलाइन परीक्षा शामिल नहीं हो पाये थे. विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा का शेड्यूल बनाने की तैयारी में जुट गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनीष सिंह ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जल्द ही सभी छात्रों को परीक्षा का शेड्यूल, पेपर, पैटर्न और तरीके के बारे में जानकारी दे दी जाएगी. विवि प्रशासन परीक्षा कराने की तैयारियों में जुट गया है. छात्रों को जेम पोर्टल पर परीक्षा के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं. परीक्षा शामिल होने के लिए छात्रों को 28 मई तक आवेदन करना होगा है.