ETV Bharat / state

विपक्षी दल के नेता सिर्फ ट्वीट की राजनीति कर रहे हैं: आशुतोष टंडन

बुधवार को राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक आशुतोष टंडन के नेतृत्व में एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में आशुतोष टंडन ने कहा कि भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता पद से छोटा या बड़ा नहीं होता है.

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:51 AM IST

वर्चुअल मीटिंग में नगर विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक आशुतोष टंडन.
वर्चुअल मीटिंग में नगर विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक आशुतोष टंडन.

लखनऊ: नगर विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक आशुतोष टंडन ने कहा कि कोरोना काल में जहां विपक्षी दल के नेता सोशल मीडिया पर सिर्फ ट्वीट की राजनीति कर रहे हैं, वहीं भाजपा के दिग्गज कार्यकर्ता निरंतर क्षेत्रीय नागरिकों का ध्यान रखते हुए आवश्यकतानुसार राशन सामग्री, सैनिटाइजर, फेस मास्क, दवाइयां तथा अन्य वस्तुओं का निरंतर वितरण कर रहे हैं. आम जनता को राहत पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है. बैठक का संचालन महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह द्वारा किया गया. जिसमें वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आशुतोष टंडन ने सभी को संबोधित किया.


वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अपने साथ एक डायरी सदैव रखनी चाहिए

वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता पद से छोटा या बड़ा नहीं होता है. उन्होंने अपनी जेब में रखी एक डायरी को दिखाते हुए कहा कि इसमें मेरी विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के संपर्क सूत्र लिखे हुए हैं. प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता को अपने साथ एक डायरी सदैव रखनी चाहिए. जिसमें उसकी टीम के सभी कार्यकर्ताओं के नाम और मोबाइल नंबर लिखे होने चाहिए, ताकि वह हर समय अपने कार्यकर्ताओं के संपर्क में रह सके. इसके साथ ही हम सभी को अपने कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बनाए रखना चाहिए.

सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति व हर नागरिक तक पहुंचाए

उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की राष्ट्रवादी, जनवादी कार्यशैली योजनाओं को हर व्यक्ति व हर नागरिक तक पहुंचाने का कार्य भी किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को पता चल सके कि हमारी सरकार हर समय लोगों के बारे में कुछ बेहतर करने की सोचती है. यदि सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर उतर कर हर गरीब हर व्यक्ति से वार्तालाप करेंगे, उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश करेंगे, तो यह सभी के लिए बेहतर होगा.

लखनऊ: नगर विकास मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक आशुतोष टंडन ने कहा कि कोरोना काल में जहां विपक्षी दल के नेता सोशल मीडिया पर सिर्फ ट्वीट की राजनीति कर रहे हैं, वहीं भाजपा के दिग्गज कार्यकर्ता निरंतर क्षेत्रीय नागरिकों का ध्यान रखते हुए आवश्यकतानुसार राशन सामग्री, सैनिटाइजर, फेस मास्क, दवाइयां तथा अन्य वस्तुओं का निरंतर वितरण कर रहे हैं. आम जनता को राहत पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है. बैठक का संचालन महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह द्वारा किया गया. जिसमें वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आशुतोष टंडन ने सभी को संबोधित किया.


वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अपने साथ एक डायरी सदैव रखनी चाहिए

वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता पद से छोटा या बड़ा नहीं होता है. उन्होंने अपनी जेब में रखी एक डायरी को दिखाते हुए कहा कि इसमें मेरी विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के संपर्क सूत्र लिखे हुए हैं. प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता को अपने साथ एक डायरी सदैव रखनी चाहिए. जिसमें उसकी टीम के सभी कार्यकर्ताओं के नाम और मोबाइल नंबर लिखे होने चाहिए, ताकि वह हर समय अपने कार्यकर्ताओं के संपर्क में रह सके. इसके साथ ही हम सभी को अपने कार्यकर्ताओं से जीवंत संपर्क बनाए रखना चाहिए.

सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति व हर नागरिक तक पहुंचाए

उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की राष्ट्रवादी, जनवादी कार्यशैली योजनाओं को हर व्यक्ति व हर नागरिक तक पहुंचाने का कार्य भी किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को पता चल सके कि हमारी सरकार हर समय लोगों के बारे में कुछ बेहतर करने की सोचती है. यदि सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर उतर कर हर गरीब हर व्यक्ति से वार्तालाप करेंगे, उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने की कोशिश करेंगे, तो यह सभी के लिए बेहतर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.