लखनऊः विरासत समारोह यूपी का सशक्त समारोह है. विरासत-2021 समारोह कथक प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं. मंगलवार को राष्ट्रीय कथक संस्थान के ऑडिटोरियम में विरासत 2021 समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. इसके बाद मिशन शक्ति के अंतर्गत संस्थान की सचिव सरिता श्रीवास्तव ने कथक एवं समाज के अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अनेकों सम्मान से विभूषित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र की विदुषियों का सम्मान किया.
ये विदुषियां हुईं सम्मानित
प्रख्यात वरिष्ठ शास्त्रीय लोक गायिका एंव रिटायर्ड प्रोफेसर भातखण्डे संगीत संस्थान प्रो. कमला श्रीवास्तव, प्रख्यात कथक नृत्यांगना एंव पूर्व प्रशिक्षिका राष्ट्रीय कथक संस्थान डॉ. रूचि खरे, संगीत कला संस्थान की निदेशक डॉ. पूनम श्रीवास्तव, प्रख्यात नृत्यांगना, दिल्ली दूरदर्शन की 'ए' ग्रेट कलाकार एवं कोरियोग्राफर विधा लाल को सम्मानित किया गया.
डॉ. रुचि खरे ने बताया कि राष्ट्रीय कथक संस्थान में हमारा बचपन बीता है. 1988 में हम यहां के ऑडिटोरियम में पैरों में घुंघरू बांध कर सिखा करते थे. बहुत अच्छा लग रहा है कि, आज इसी मंच पर हमें सम्मान मिला है. इसके लिए मैं कथक संस्थान की सचिव सरिता श्रीवास्तव को धन्यवाद करती हूं.
इसे भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा ट्रक, एक महिला की मौत