लखनऊः अपनी मनपसंद महंगी कार के लिए शहर के नवाब महंगा नंबर लेने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं. हरहाल में उन्हें अपना मनपसंद नंबर चाहिए होता है, चाहे इसके लिए उन्हें कई गुना पैसे ही क्यों न खर्च करने पड़ें. इसका उदाहरण भी सामने ही है. 0001 नंबर के लिए लगातार बोली ऊंची होती गई और आखिर में यह नंबर 3 लाख 16 हजार में बिका.
एलएस 0001 के लिए लगी बोली
शहर के वीआईपी लोगों ने वीआईपी नंबर के लिए वीआईपी बोली लगा डाली, जो नंबर एक लाख कीमत का है, उसके लिए 3 गुना बोली लगी. यह नम्बर तीन लाख 16 हजार रुपये में बिका. नए वाहनों पर वीआईपी नंबरों की नीलामी बोली गुरुवार शाम छह बजे खत्म हुई. पहले चरण में यूपी 32 एलएस 0001 नंबर के लिए तीन गाड़ी मालिकों ने लगातार ऊंची बोली लगाईं.
स्वास्तिक मिनिरल एजेंसी ने लिया नम्बर
स्वास्तिक मिनिरल एजेंसी ने इस वीआईपी नंबर को खरीदा है. बता दें कि काफी माह पहले परिवहन विभाग ने नंबरों की बुकिंग के बजाय नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. इसके बाद वीआईपी नंबर के लिए लोग बोली लगाते हैं. इससे परिवहन विभाग को काफी फायदा भी होता है. इसके अलावा गुरुवार को अंतिम दिन नीलामी बोली में 0202, 1000, 1313 और 1717 नंबर पर न्यूनतम बोली लगाकर वाहन स्वामियों ने यह नंबर अपने नाम कर लिए.