लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 अपने छठवें चरण में आ चुका है. आज उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इन सीटों पर कई दिग्गज उम्मीदवारों की साख दांव पर लगी है. वहीं आज इस महापर्व पर कई वीआईपी उम्मीदवारों ने भी अपना मतदान किया है.
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया मतदान
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने फूलपुर लोकसभा में ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में अपना मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा एक-एक वोट कीमती है. इसका इस्तेमाल हर व्यक्ति को करना चाहिए. इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है. मताधिकार का प्रयोग करके एक अच्छी सरकार चुन सकते हैं.
प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान
इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही सभी मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि देश को आतंकवाद मुक्त और मजबूत सरकार बनाने के लिए मतदाता घर से जरूर निकलें और मतदान करें.
फूलपुर विधायक और लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान
फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार केशरी देवी पटेल और वर्तमान विधायक प्रवीण पटेल ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी जी को पूर्ण समर्थन मिल रहा है. भाजपा इस बार भारी बहुमत से चुनाव जीत रही है. उन्होंने मतदाताओं से वोट करने की अपील भी की.
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया मतदान
नगर विकास राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने किया मतदान