लखनऊ: महिला कांग्रेस ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हिंसा और बेतहाशा महंगाई को लेकर गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया. महिला प्रांत की अध्यक्ष व पार्षद ममता चौधरी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने दोपहर को अचानक पार्टी कार्यालय से निकलकर विधानसभा की तरफ कूच किया. इस दौरान पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को बैरिकेंडिंग लगाकर कार्यालय के बाहर ही रोक लिया. इसके बाद महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक हुई. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रही कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर बसों में भरकर इको गार्डन ले गई.
खाली सिलेंडर और महंगी सब्जियां लेकर प्रदर्शन: महिला कांग्रेस कार्यकर्ता मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए बर्बर कांड के बाद गुरुवार को विधानसभा का घेराव करने के लिए निकली. महिला कांग्रेस प्रांत की अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा कि, मणिपुर में पिछले से 80 दिनों से क्या हो रहा है, वह पूरा देश देख रहा है. अब तो वहां से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो भी सामने आ गया है. इसके बाद भी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भाजपा सरकार इस पूरे मामले को दबाने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि दूसरी ओर केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल है. जनता जहां पहले ही महंगे सिलेंडर को लेकर परेशान थी. अब बीते 15 दिनों से टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों के खाने-पीने की चीजें उनकी थाली से दूर हो रही है. उन्होंने बताया कि सरकार की इसी नाकामी के विरोध में महिला कांग्रेस विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करने जा रही थी. लेकिन, पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक लिया.
इसे भी पढ़े-Watch: सीएम योगी के संवाद कार्यक्रम में बच्चों से ढुलाई गई कुर्सियां, वीडियो वायरल
बैरिकेडिंग पर किया प्रदर्शन: प्रदर्शन करने पहुंची महिला कार्यकर्ताओं के हाथ में खाली सिलेंडर था. जिसे लेकर वह बैरिकेडिंग पर चढ़ गई. साथ ही महिलाओं के हाथ में टमाटर था. जिसे लेकर वह विधानसभा के सामने प्रदर्शन करना चाह रही थी. विधानसभा की तरफ मार्च करते हुए महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गेट के बाहर ही रोक लिया. इसके बाद सभी महिला कार्यकर्ता प्रदर्शन करने बैठ गई. पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन, वह अपनी जिद पर अड़ी रही. जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर बस में भरकर इको गार्डन रवाना कर दिया.
यह भी पढ़े-Watch: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी कीं मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें