लखनऊः जिले में सरोजनीनगर इलाके में किसान पथ (आउटर रिंग रोड) के लिए गौरी - मोहनलालगंज मुख्य मार्ग का रास्ता बंद किए जाने से ग्रामीण नाराज हैं. सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को अनूप खेड़ा गांव के पास रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं, नाराज ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला के नेतृत्व में वहां पर किसान पथ का काम भी बंद करा दिया. बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल इस मामले में शारदा प्रताप शुक्ला ने सरोजनीनगर एसडीएम को पत्र देकर वहां पर अंडरपास बनाए जाने की मांग की है, जबकि नाराज ग्रामीणों ने सांसद कौशल किशोर के अलावा एनएचएआई अधिकारियों को भी पत्र देकर अंडर पास बनाए जाने की मांग करने की बात कही है.
ये है पूरा मामला
बताते चलें कि सरोजनीनगर में कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया चौराहा से बिजनौर चौराहा, कमलापुर, माती, परवर पूरब और परवर पश्चिम होते हुए मोहनलालगंज आने -जाने के लिए मुख्य डामर रोड है. ठकुराइन खेड़ा, माती, बलवंत खेड़ा, रायसिंह खेड़ा, जालिम खेड़ा, परवर पूरब, परवर पश्चिम, मेड़ई खेड़ा, गौरी, नटकुर, बिजनौर, कमलापुर व अनूप खेड़ा सहित तमाम गांवों के लोग मोहनलालगंज और सरोजनीनगर आने जाने के लिए इसी मुख्य और सीधे रास्ते से आवागमन करते हैं. बताते हैं कि राजधानी के चारों ओर बनाया जा रहा किसान पथ (आउटर रिंग रोड) कमलापुर और बलवंत खेड़ा के बीच अनूप खेड़ा के पास से इस गौरी- मोहनलालगंज रोड को क्रॉस कर रहा है लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि गौरी- मोहनलालगंज रोड से दर्जनों गांवों के लोगों का रोज आना- जाना होने के अलावा सरोजनीनगर से मोहनलालगंज आने-जाने के लिए सीधा रोड होने के बावजूद यहां पर किसान पथ का निर्माण कर रही कार्यदाई कंपनी द्वारा यहां पर अंडरपास नहीं दिया जा रहा है. अंडर पास ना होने से गौरी- मोहनलालगंज रोड का आवागमन पूरी तरह ठप हो जाएगा. इतना ही नहीं, बताते हैं कि यहां गौरी- मोहनलालगंज रोड को जहां से किसान पथ क्रास कर रहा है, वहां अनूप खेड़ा के पास इस रोड पर किसान पथ निर्माण के लिए मिट्टी डालने के बाद उसके ऊपर गिट्टी डालकर पूरा रास्ता बंद कर दिया गया है. रास्ता बंद होने से नाराज बलवंत खेड़ा, ठकुराइन खेड़ा, माती और जालिम खेड़ा सहित तमाम अन्य गांवों के सैकड़ों लोग सोमवार को मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को दी. सूचना के बाद पहुंचे शारदा प्रताप शुक्ला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वहां पर किसान पथ का काम बंद करा दिया. बाद में इसकी सूचना पुलिस और किसान पथ निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारियों को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें शांत किया.
इसे भी पढ़ेंः कोविड-19 वैक्सीन की ग्लोबल टेंडर की तारीख 31 मई तक बढ़ी
पत्र देकर मांग
इस मामले को लेकर शारदा प्रताप शुक्ला ने सरोजनीनगर एसडीएम को पत्र देकर वहां पर अंडरपास बनाए जाने की मांग की है, जबकि ग्रामीणों ने मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के अलावा किसान पथ का निर्माण करा रही एनएचएआई के अधिकारियों को भी पत्र देकर अंडरपास बनाने के लिए गुहार लगाई है.