लखनऊ: बीकेटी थाना अंतर्गत एक गांव में चोरी करने आए चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी. चोर का नाम गुड्डू पासी बताया जा रहा है, जो कि सीतापुर जिले का रहने वाला है.
बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात संदीप यादव निवासी महाराणा प्रताप सगूल के सामने साईं नगर नागेश्वर मन्दिर के पास कोटवा थाना बीकेटी के घर से सामान समेट कर फरार होने वाला था कि घर वालो की आंख खुल गई और पीड़ितों ने शोर मचा दिया. ग्रामीणों ने चोरों का पीछा कर दबोच लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर की धुनाई के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
क्षेत्राधिकारी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि शनिवार की देर रात बीकेटी थाना अंतर्गत ग्रामीणों ने चोरी करने आए चोर को पकड़ लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढे़ं- धर्म बदलकर शादी करने वाली MBA छात्रा समेत तीन पर चोरी का मुकदमा