ETV Bharat / state

प्रधान पुत्र ने किसान से हड़पे 37 लाख रुपए ! मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:47 AM IST

राजधानी लखनऊ में एक किसान से 37 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. रुपए हड़पने का आरोप एक ग्राम प्रधान के पुत्र और उसके साथियों पर लगा है. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

37 लाख हड़पने का मुकदमा दर्ज
37 लाख हड़पने का मुकदमा दर्ज

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर कोतवाली से 37 लाख रुपए हड़पने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक किसान ने प्रधान पुत्र और उसके साथियों के खिलाफ 37 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है. यह कार्रवाई डीसीपी मध्य डॉ. ख्याति गर्ग के निर्देश पर हुई है.


दरअसल, सरोजनीनगर कोतवाली के नटकुर निवासी जयपाल सिंह ढाई बीघा जमीन बेचना चाहते थे. उन्होंने रफी अहमद से सौदा 12 लाख रुपए बिसवा के दर से सौदा किया था. जमीन बेचे जाने की भनक लगने पर प्रधान के बेटे पवन सिंह और पुष्पेंद्र सिंह ने जयपाल से संपर्क किया. उन्होंने 15 लाख बिसवा की दर से रुपए दिलाने की बात कही. इस पर जयपाल सिंह तैयार हो गए थे. बात तय होने के बाद आरोपी किसान को साथ लेकर सरोजनी नगर रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच गए. यहां जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई. पवन और पुष्पेंद्र के साथ उनके साथी अंकित कुमार और विशाल भी थे.

रजिस्ट्री के बाद किसान को 55 लाख के दो चेक थमाए गए थे. पवन और पुष्पेंद्र किसान को साथ लेकर बैंक गए थे. वहां पहुंचकर आरोपियों ने किसान से चेक लेते हुए उसे घर भेज दिया था. कुछ वक्त बाद किसान ने खाते में जमा रकम के बारे में जानकारी जुटाई. तो पता चला कि साढ़े तीन लाख रुपये ही आए हैं. जयपाल सिंह ने प्रधान पुत्र से कम रुपए देने पर एतराज जताया तो दोनों अभद्रता करने लगे.

इसे भी पढ़ें- Narendra Giri Suicide Case: मौत के पीछे जहर भी तो नहीं, जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया विसरा


किसान जयपाल सिंह ने ठगों से परेशान होकर डीसीपी मध्य डॉक्टर ख्याति गर्ग से शिकायत की थी. जिन्होंने पीड़ित पक्ष की बात सुनने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्रवाई करने के निर्देश इंस्पेक्टर सरोजनीनगर को दिए थे. इसके बाद ही इंस्पेक्टर सरोजनी नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर कोतवाली से 37 लाख रुपए हड़पने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक किसान ने प्रधान पुत्र और उसके साथियों के खिलाफ 37 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है. यह कार्रवाई डीसीपी मध्य डॉ. ख्याति गर्ग के निर्देश पर हुई है.


दरअसल, सरोजनीनगर कोतवाली के नटकुर निवासी जयपाल सिंह ढाई बीघा जमीन बेचना चाहते थे. उन्होंने रफी अहमद से सौदा 12 लाख रुपए बिसवा के दर से सौदा किया था. जमीन बेचे जाने की भनक लगने पर प्रधान के बेटे पवन सिंह और पुष्पेंद्र सिंह ने जयपाल से संपर्क किया. उन्होंने 15 लाख बिसवा की दर से रुपए दिलाने की बात कही. इस पर जयपाल सिंह तैयार हो गए थे. बात तय होने के बाद आरोपी किसान को साथ लेकर सरोजनी नगर रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच गए. यहां जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई. पवन और पुष्पेंद्र के साथ उनके साथी अंकित कुमार और विशाल भी थे.

रजिस्ट्री के बाद किसान को 55 लाख के दो चेक थमाए गए थे. पवन और पुष्पेंद्र किसान को साथ लेकर बैंक गए थे. वहां पहुंचकर आरोपियों ने किसान से चेक लेते हुए उसे घर भेज दिया था. कुछ वक्त बाद किसान ने खाते में जमा रकम के बारे में जानकारी जुटाई. तो पता चला कि साढ़े तीन लाख रुपये ही आए हैं. जयपाल सिंह ने प्रधान पुत्र से कम रुपए देने पर एतराज जताया तो दोनों अभद्रता करने लगे.

इसे भी पढ़ें- Narendra Giri Suicide Case: मौत के पीछे जहर भी तो नहीं, जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया विसरा


किसान जयपाल सिंह ने ठगों से परेशान होकर डीसीपी मध्य डॉक्टर ख्याति गर्ग से शिकायत की थी. जिन्होंने पीड़ित पक्ष की बात सुनने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्रवाई करने के निर्देश इंस्पेक्टर सरोजनीनगर को दिए थे. इसके बाद ही इंस्पेक्टर सरोजनी नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.