लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रामू दास कनौजिया के कार्यालय पर युवकों के द्वारा हमले की तैयारी व पार्टी करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एडीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि सुबह 11 बजे के करीब डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई थी कि कुछ लोग रामू दास कनौजिया के ऊपर हमला करने वाले हैं. इस माले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है
मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के अनुसार शाम 5:00 बजे के करीब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कुछ युवक पार्टी करते हुए और हमले की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच की गई तो पता चला कि वीडियो भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रामू दास कनौजिया के कार्यालय का है. इसके बाद पार्टी करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
भाजपा पार्षद का विवादों से पुराना नाता : भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रामदास कनौजिया का वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद की कार्यशाली सवालों के घेरे में है. रामू दास कनौजिया का विवादों से पुराना नाता रहा है. यह पहला मामला नहीं है जिसमें रामू दास कनौजिया का नाम विवादों में आया है. इससे पहले भी एक महिला के साथ गाली गलौज करते हुए पार्षद रामू दास कनौजिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसको लेकर रामू दास कनौजिया की खूब किरकिरी हुई थी.
पुलिस सुरक्षा की मंशा व विरोधी को फंसाने के लिए रचा षड्यंत्र
एडीसीपी अभिजीत और शंकर ने बताया कि आपराधिक षड्यंत्र के बाबत पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रामू दास कनौजिया पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामला दर्ज करने के बाद चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि रामू कनौजिया के कहने पर ही वे इकट्ठा हुए थे और हमले का नाटक रचा था. घटना स्थल से सुतली बम, टूटे टाइल्स औ पत्थर बरामद किए गए थे.
यह भी पढ़ें :
Watch : पुलिसकर्मी ने कार चालक से मांगी 500 रुपये की रिश्वत, कहा-जल्दी दो और भागो