लखनऊ : यूपी में लगातार शादियों में फायरिंग करने वालों पर नकेल कसी जा रही है. बावजूद इसके ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के लखनऊ के चौक कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है. जहां शादी समारोह में एक युवक द्वारा अवैध असलहे से कई राउंड फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोगों के बीच में अचानक एक युवक आता है और अपने हाथ में अवैध असलहे से कई राउंड फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस जांच में जुट गई और चंद घण्टो में ही फ़ायरिंग करने वाले मोहम्मद इरशाद को सलाखो के पीछे पंहुचा दिया हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल : वर्तमान समय में लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. रील बनाकर लोग इंटरनेट पर खूब शेयर करते हैं. वायरल होने के चक्कर में ऐसे लोग दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अवैध असलहे के साथ हवा में फायरिंग करता नजर आ रहा है. जिसका वीडियो वायरल हुआ है. यह आपको देखने में किसी फिल्म की शूटिंग से कम नहीं लगेगा, मगर यह वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो चौक के चौपटिया के एक मैरिज लॉन का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई औऱ चंद घंटों में ही शादी समारोह में फायरिंग करने वाले को सलाखों के पीछे पहुचा दिया.
संज्ञान में आते ही आरोपी गिरफ्तार : एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए टीम गठित की गई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई और चंद घंटों में ही शादी समारोह में हवाई फ़ायरिग करने वाले आरोपी मो. इरशाद को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया. फिलहाल पुलिस आगे की करवाई में लगी हुई है. लगातार शादियों में फायरिंग करने वालों पर नकेल कसी जा रही है. इस तरह के कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें : Watch: बर्थडे पार्टी में अचानक चली गोली, बर्थडे ब्वॉय के पेट में लगी
Watch : कार की सन रूफ खुलते ही होने लगी फायरिंग, वायरल वीडियो पर पुलिस ने कही यह बात