ETV Bharat / state

दीवान की पिटाई से पहले का वीडियो हुआ वायरल, दबंग दे रहे पुलिसकर्मी को धमकी - इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी

लखनऊ में दीवान की पिटाई दबंग लड़कों द्वारा की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी क्रम में एक वीडियो और वायरल हुआ है, जिसमें लड़के दीवान से गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं.

etv bharat
पारा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 9:44 PM IST

लखनऊः राजधानी से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बुधवार रात को ​गश्त के दौरान बाइक सवार 4 लड़कों को रोकना एक पुलिसकर्मी (दीवान) को महंगा पड़ गया. चारों लड़कों ने पहले दीवान से अभद्रता की, फिर दीवान को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल दीवान की तहरीर पर पुलिस वीडियो में नजर आ रहे लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है. वहीं, गुरुवार को उन्हीं लड़कों एक अन्य वीडियो वायरल हो रहा है.

पुलिसकर्मी को गाली देने का वीडियो

पारा थाना क्षेत्र के मोहन चौकी के पास मोड़ पर दीवान श्रीकांत गश्त कर रहे थे, तभी एक बाइक पर 4 युवक शोर मचाते हुए जा रहे थे. दीवान ने उन्हें हाथ देकर रोका, तो युवक अभद्रता करने लगे. ​यही नहीं युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. चारों ने मिलकर दीवान की पिटाई शुरू कर दिया. इस बीच सड़क के दूसरी तरफ खड़ा युवक दौड़कर आया और बीच-बचाव किया. इस दौरान युवक मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकले. इस घटना का वीडियो राहगीर ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया था.

पिटाई से पहले का एक और वीडियो वायरल
बुधवार रात दबंग लड़कों द्वारा दीवान से मारपीट को लेकर सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हुआ था. दीवान की पिटाई से पहले का एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़को द्वारा दीवान को गाली गलौज करते हुए अपने आपको दबंग बताया जा रहा. दीवान को आड़े हाथों लेते हुए यह भी कह रहे है कि 'मेरे इंस्टाग्राम पर बहुत फॉलोवर हैं, सब ऐसे ही नहीं बने हैं यह सब दबंगई से बने हैं. अभी हम जागर्स पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क घूमकर आ रहे हैं. किसी ने नहीं रोका, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हम लोगों को रोकने की, जिसको बुलाना हो बुला लो, हम लोग यहीं खड़े हैं कहीं जाने वाले नहीं हैं.'

आरोपियों की हुई शिनाख्त
इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि दीवान श्रीकांत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हो गया है. दीवान को पीटने वाले दबंग लड़कों की शिनाख्त हो गई है. सभी सालिमपुर पतौना थाना पारा के रहने वाले हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. साथ ही उनके परिजनों को थाने बुलाकर फरार लड़को के बारे में पूछताछ की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे.

पढ़ेंः लखनऊ में दबंगों ने सिपाही को बीच सड़क पर पीटा, VIDEO देखकर खौल जाएगा खून

लखनऊः राजधानी से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बुधवार रात को ​गश्त के दौरान बाइक सवार 4 लड़कों को रोकना एक पुलिसकर्मी (दीवान) को महंगा पड़ गया. चारों लड़कों ने पहले दीवान से अभद्रता की, फिर दीवान को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल दीवान की तहरीर पर पुलिस वीडियो में नजर आ रहे लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है. वहीं, गुरुवार को उन्हीं लड़कों एक अन्य वीडियो वायरल हो रहा है.

पुलिसकर्मी को गाली देने का वीडियो

पारा थाना क्षेत्र के मोहन चौकी के पास मोड़ पर दीवान श्रीकांत गश्त कर रहे थे, तभी एक बाइक पर 4 युवक शोर मचाते हुए जा रहे थे. दीवान ने उन्हें हाथ देकर रोका, तो युवक अभद्रता करने लगे. ​यही नहीं युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. चारों ने मिलकर दीवान की पिटाई शुरू कर दिया. इस बीच सड़क के दूसरी तरफ खड़ा युवक दौड़कर आया और बीच-बचाव किया. इस दौरान युवक मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकले. इस घटना का वीडियो राहगीर ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया था.

पिटाई से पहले का एक और वीडियो वायरल
बुधवार रात दबंग लड़कों द्वारा दीवान से मारपीट को लेकर सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हुआ था. दीवान की पिटाई से पहले का एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़को द्वारा दीवान को गाली गलौज करते हुए अपने आपको दबंग बताया जा रहा. दीवान को आड़े हाथों लेते हुए यह भी कह रहे है कि 'मेरे इंस्टाग्राम पर बहुत फॉलोवर हैं, सब ऐसे ही नहीं बने हैं यह सब दबंगई से बने हैं. अभी हम जागर्स पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क घूमकर आ रहे हैं. किसी ने नहीं रोका, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हम लोगों को रोकने की, जिसको बुलाना हो बुला लो, हम लोग यहीं खड़े हैं कहीं जाने वाले नहीं हैं.'

आरोपियों की हुई शिनाख्त
इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि दीवान श्रीकांत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हो गया है. दीवान को पीटने वाले दबंग लड़कों की शिनाख्त हो गई है. सभी सालिमपुर पतौना थाना पारा के रहने वाले हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. साथ ही उनके परिजनों को थाने बुलाकर फरार लड़को के बारे में पूछताछ की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे.

पढ़ेंः लखनऊ में दबंगों ने सिपाही को बीच सड़क पर पीटा, VIDEO देखकर खौल जाएगा खून

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.