लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. छेड़छाड़ की घटना के दौरान पीड़ित युवतियों व स्थानीय लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने घटना की सूचना 100 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की.
- घटना मंगलवार सुबह की है, जहां गोमती नगर के विनय खंड क्षेत्र में युवक ने युवतियों से छेड़छाड़ की.
- छेड़छाड़ करने पर पीड़ित युवतियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी.
- युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पीटने के बाद लोगों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.
- सूचना के बाद पहुंची विभूति खंड थाना पुलिस ने युवक विनय पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें:- मोदी और योगी सरकार के खिलाफ सपा का हल्ला बोल, पूरे प्रदेश में किया प्रदर्शन
मंगलवार की सुबह छेड़छाड़ के बाद युवक की पिटाई का मामला प्रकाश में आया था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए छेड़खानी व छींटाकशी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
राजीव द्विवेदी, एसएचओ